12th पास साइंस, गणित और कृषि विद्यार्थियों के लिए ADD एंट्रेंस टेस्ट- COLLEGE ADMISSION

high salary courses after 12th science

MP BOARD, CBSE अथवा ICSE से कक्षा 12 (जीव विज्ञान, गणित, कृषि विज्ञान विषय) पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए एनिमल हसबेंडरी डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल द्वारा प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

MP Animal Husbandry and Dairy Technology Diploma Entrance Test (ADDET) 2023 Online Form

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ 9 जून 2023 
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 23 जून 2023 
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन में करेक्शन 9-28 जून 2023 
  • ADDET-2023 EXAM DATE- 25 जुलाई 2023 से प्रारंभ। 
  • परीक्षा शुल्क- अनारक्षित के लिए ₹400 आरक्षित के लिए ₹200 

MP COLLEGE ADMISSION- किस कॉलेज में कितनी सीट हैं 

  • एनिमल हसबेंडरी डिप्लोमा जबलपुर 100 
  • एनिमल हसबेंडरी डिप्लोमा महू 100 
  • एनिमल हसबेंडरी डिप्लोमा रीवा 100 
  • एनिमल हसबेंडरी डिप्लोमा भोपाल 100 
  • एनिमल हसबेंडरी डिप्लोमा मुरैना 100 
सरकारी कॉलेजों में कुल 500 सीटें हैं। जबकि ग्वालियर, भिंड, इंदौर, बड़वानी और विदिशा के प्राइवेट कॉलेजों में भी प्रत्येक कॉलेज में 100 सीट रिक्त हैं। इस प्रकार कुल 1000 सीटों पर एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित होगा। 

ADDET-2023 शैक्षणिक अर्हता

अभ्यर्थी को माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश / केन्दीय माध्यमिक शिक्षा मडल नई दिल्ली द्वारा संचालित 10+2 पद्धति से 12 वी कक्षा की परीक्षा या केन्दीय सरकार अथवा संबधित राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त मण्डल की 12 वी की समकक्ष परीक्षा में विज्ञान विषय ( जीव विज्ञान / गणित / कृषि) की 12वीं परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिये। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के छात्रों को 5 प्रतिशत अंकों की शिथिलता दी जायेगी ।

इस पाठयक्रम की प्रवेश परीक्षा में वे छात्र भी सम्मलित हो सकते हैं, जो इस वर्ष माध्यमिक शिक्ष मडल मध्यप्रदेश की 10+2 पद्धति की 12 वी कक्षा या समकक्ष परीक्षा मे सम्मलित हो चुके हैं या होने वाले हैं । किन्तु इन छात्रों का उपरोक्त पाठयक्रम में प्रवेश हेतु चयन तभी मान्य होगा जब वे प्रवेश के समय अर्हताकारी 10+2 पद्धति की 12 वी कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर अंक सूची प्रस्तुत करेगें ।

ADDET-2023 प्रवेश हेतु आयु सीमा 

अभ्यार्थी की आयु सीमा 31 दिसम्बर, 2023 की स्थिति में न्यूनतम आयु 17 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष होना अनिवार्य है। महिला, अनुसूचित जाति / जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों हेतु उच्चतर आयु सीमा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर विहित की गई अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट होगी।
4.4.3 अभ्यर्थी को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। 

MP Animal Husbandry and Dairy Technology Diploma Entrance Test 2023 syllabus

सभी प्रकार के उत्तर एवं आधिकारिक जानकारी के लिए कृपया इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके परीक्षा संचालन एवं प्रवेश नियम पुस्तिका Rulebook DOWNLOAD करें। इसी में पेज क्रमांक 26 से लेकर 29 तक परीक्षा का पाठ्यक्रम यानी सिलेबस उपलब्ध है। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!