MP NEWS- कांग्रेस पार्टी के सभी विधायकों के टिकट कंफर्म, छुट्टियां निरस्त, जनसंपर्क के आदेश

Madhya Pradesh Chunav politics news 

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस पार्टी के सभी वर्तमान विधायकों के टिकट मौखिक रूप से कंफर्म कर दिए गए हैं। सभी विधायकों की सभी प्रकार की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। उन्हें 24X7 अपने विधानसभा क्षेत्र में रहने के लिए कहा गया है। निरंतर जनसंपर्क करने के आदेश दिए गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का स्टाफ डायरेक्ट कनेक्ट हो गया है। डे-टु-डे रिपोर्टिंग शुरू की जा रही है। 

मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी का कोई भी विधायक क्षेत्र से बाहर नहीं जाएगा

खबर आई है कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सीएम कैंडिडेट श्री कमलनाथ ने सभी विधायकों को निर्देशित किया है कि वह टिकट अथवा किसी भी प्रकार के काम के लिए भोपाल के चक्कर लगाना बंद कर दें। ना तो कमलनाथ के घर मिलने के लिए आएंगे और ना ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में आएंगे। कमलनाथ का स्टाफ और प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों की एक टीम विधायकों के संपर्क में रहेगी और उन्हें हर प्रकार की मदद उपलब्ध कराई जाएगी। निर्देशित किया गया है कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में रहे और लगातार जनसंपर्क करते रहे। प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, श्री कांतिलाल भूरिया, श्री सज्जन सिंह वर्मा, श्री जीतू पटवारी, श्री बाला बच्चन, श्री कमलेश्वर पटेल एवं श्री जयवर्धन सिंह को उपरोक्त व्यवस्था से अलग रखा गया है।

कमलनाथ के किले में सब कुछ चाक-चौबंद

विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कमलनाथ ने अभेद किलाबंदी की है। भाजपा के असंतुष्ट नेताओं को विनाशक कांग्रेस पार्टी में शामिल किया जा रहा है। कमलनाथ किसी भी मोर्चे पर कोई भी गलती नहीं करना चाहते। एक तरफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में क्राउड कंट्रोल का काम किया जा रहा है तो दूसरी तरफ कमलनाथ के ऑफिस में राजनीतिक फैसले हो रहे हैं। कई प्रकार की टीमें बनाई गई है। इनमें से एक टीम ऐसी है जो निरंतर भाजपा को परेशान करते रहने के लिए बनाई गई है। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!