Madhya Pradesh Chunav politics news
बाबा रामदेव के शिक्षा बोर्ड को मध्यप्रदेश में मान्यता देने के बाद स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार हरिद्वार पहुंचे और पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण से मिले। पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री बालकृष्ण ने सौजन्य भेंट की।
2 दिन पहले यह विज्ञप्ति जारी हुई थी
श्री मुकेश कुमार मालवीय, जनसंपर्क अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश, भोपाल के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है कि, माध्यमिक शिक्षा मण्डल के निर्णयानुसार भारतीय शिक्षा बोर्ड (वैदिक गुरूकुलम) पंतजलि योगपीठ फेस-2 भद्रबाद, हरिद्वार- 249405 द्वारा संचालित कक्षा 10वीं की परीक्षा को माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा संचालित कक्षा 10वीं की परीक्षा के समतुल्य समकक्षता प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी हरिद्वार जाते रहते हैं
उल्लेखनीय है कि बाबा रामदेव के मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं अन्य मंत्रियों से काफी अच्छे संबंध है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी किसी ना किसी अवसर पर हरिद्वार जाते रहते हैं और करोड़ों का सदस्य कारोबार खड़ा करने वाले बाबा रामदेव भी किसी ना किसी बहाने से मध्य प्रदेश आते रहते हैं।