जबलपुर। रेलवे ने वंदेभारत ट्रेन को जबलपुर से भोपाल होकर इंदौर के बीच चलाने के लिए रूट और स्टापेज पहले से ही तैयार हैं। अब ट्रेन की रफ्तार और समय को लेकर मंथन किया जा रहा है।
दरअसल ट्रेन को कम से कम आठ घंटे में जबलपुर से इंदौर का सफर तय करना है। इसके लिए तय रूट पर आने वाली बाधाओं को दूर करना होगा। इसके लिए वंदेभारत ट्रेन के रैक का इस रूट पर ट्रायल किया जाएगा। जबलपुर से इंदौर के बीच मध्य प्रदेश की दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन 20 जून से चल सकती है।
रैक आने के बाद भी इस रूट पर आ रहीं कमियों को चिंहित कर दूर किया जाएगा। संभावना है कि 10 जून तक वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक भी जबलपुर आ सकते हैं।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।