नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया के सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिलने पर कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल बिरला अस्पताल पहुँचे। उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए राज्य मंत्री श्री भदौरिया एवं उनके सहयोगी स्टाफ का बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए। साथ ही राज्यमंत्री श्री भदौरिया का इलाज कर रहे चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। चिकित्सकों ने बताया कि राज्य मंत्री श्री भदौरिया को सिर में चोट आई है, जिसका उपचार किया जा रहा है। वे पूरी तरह खतरे से बाहर हैं।
सरकारी अस्पताल में इंतजाम नहीं, प्राइवेट में भर्ती
कलेक्टर श्री सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री चंदेल मंगलवार को मुरार ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण पर थे। इसी दौरान उन्हें राज्य मंत्री श्री भदौरिया के सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिली। उन्होंने वहीं से मोबाइल फोन से बिरला हॉस्पिटल प्रबंधन को जल्द से जल्द इलाज के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। साथ ही अपना भ्रमण कार्यक्रम बीच में छोड़कर दोनों अधिकारी सीधे बिरला हॉस्पिटल पहुँचे।
ज्ञात हो राज्य मंत्री श्री ओ पी एस भदौरिया का वाहन मंगलवार को ग्वालियर – भिण्ड मार्ग पर भिण्ड जिले के अंतर्गत मालनपुर के समीप एक अनियंत्रित ट्रेक्टर से टकरा गया। जिससे श्री भदौरिया व उनके साथ वाहन में सवार दो अन्य व्यक्तियों को चोटें आई हैं। राज्य मंत्री श्री भदौरिया व उनके साथ घायल हुए लोगों को बिरला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सभी लोग खतरे से बाहर हैं।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।