कम्युनिटी कॉलेज डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर द्वारा 1 वर्षीय डिप्लोमा एवं 6 महीने वाले सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया की घोषणा कर दी गई है। इन सभी डिप्लोमा अथवा सर्टिफिकेट कोर्स में कक्षा 12 पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
कोई आयु सीमा नहीं, रेगुलर डिग्री कोर्स के साथ भी कर सकते हैं
कम्युनिटी कॉलेज से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि, रेगुलर डिग्री कोर्स में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी भी रेगुलर डिग्री के साथ डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स जो हायर सेकेंडरी के बाद पढ़ाई छोड़ चुके हैं, उन्हें भी कम्युनिटी कॉलेज के डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन मिल जाएगा। आयु सीमा की छूट दी गई है। प्रत्येक कोर्स में सिर्फ 30 सीटें निर्धारित की गई है। पाठ्यक्रम शुल्क 2-4 हजार रुपए के बीच और परीक्षा शुल्क ₹350 है।
डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स के नाम
- P.G.Diploma in Bioinformatics
- Diploma in Mushroom Cultivation and Processing
- Diploma in Retail Management Diploma in Fashion Technology Designing and
- Management
- Diploma in Tourism
- Diploma in Food Processing and Management Diploma in Historical Tourism and Tourism Guiding
- Diploma in Water Purification
- Diploma in Social Responcebilit and Social Audit
- Diploma in Professional Office Executive
- Diploma in Bio-Pesticide Production and Management
- Diploma in Paper and Plastic Waste Recycling and Management
- Diploma in Healthcare/Guidance & Counseling
- Diploma in Psychology of Health & Well-Being
- Certificate in Course in Professional Communication
- Certificate in Composting Techniques
- Certificate in Organic Farming
- Certificate in Entrepreneurship Development & Management
- Certificate in Wheat Processing
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।