Madhya Pradesh Government employees news
मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा मई के महीने में एक और सामान्य अवकाश घोषित करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। यह अधिसूचना दिनांक 5 मई 2023 को श्रीनिवास शर्मा सचिव के हस्ताक्षर से जारी की गई।
मध्यप्रदेश में महाराणा प्रताप जयंती की छुट्टी
अधिसूचना में लिखा है कि दिनांक 19 दिसंबर 2022 को जारी अधिसूचना में आंशिक संशोधन करते हुए सोमवार दिनांक 22 मई 2023 को महाराणा प्रताप जयंती, पूर्व में घोषित ऐच्छिक अवकाश के स्थान पर संपूर्ण मध्यप्रदेश में सामान्य अवकाश घोषित किया जाता है। यानी दिनांक 22 मई को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर पूरे मध्यप्रदेश में सरकारी छुट्टी रहेगी।
मुरैना में खूनी संघर्ष- एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या
सिहोनिया थाना क्षेत्र के लेपा गांव का मामला। जिला अस्पताल के डॉ. नीलेश कुलश्रेष्ठ ने कहा, गोलीकांड के बाद 6 लोग मृत अवस्था में लाए गए हैं, 2 घायल हैं, दोनों को ग्वालियर रेफर कर दिया है। ASP राय सिंह नरवरिया ने कहा- धीर सिंह और गजेंद्र सिंह के परिवार के बीच विवाद था, धीर सिंह के परिवार के 2 लोगों की साल 2013 में हत्या कर दी गई थी। इन दोनों परिवारों के घर आमने सामने हैं। समझौता होने के बाद गजेंद्र सिंह पक्ष के लोग गांव में रहने के लिए पहुंचे थे।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।