सरकारी नौकरी के साथ प्रोफेसर बनने का सपने देखे रहे युवाओं के पास सुनहरा मौका है। दिल्ली के इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमन में सहायक प्रोफेसर के पद पर भर्तियां की जा रही हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 मई 2023 तक है।
पदों का विवरण
कॉमर्स 11 पद,
कम्प्यूटर साइंस 09 पद,
अर्थशास्त्र 08 पद,
अंग्रेजी 10 पद,
एचडीएफई 02 पद,
हिन्दी 08 पद,
इतिहास 07 पद,
गणित 07 पद,
दर्शन 09 पद,
शारीरिक शिक्षा 01 पद,
राजनीति विज्ञान 10 पद,
मनोविज्ञान 10 पद,
संस्कृत 04 पद,
ईएनवीएस 08 पद,
भूगोल 11 पद,
समाजशास्त्र 08 पद शामिल हैं।
शैक्षणिक योग्यता
आईपी कॉलेज सहायक प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स की डिग्री होना जरूरी है। इसके साथ ही यूजीसी नेट या सीएसआईआर नेट परीक्षा पास होना भी जरूरी है। इसके समकक्ष परीक्षा पास होने या यूजीसी के नियमों के तहत पीएचडी की डिग्री वाले भी आवेदन कर सकते हैं।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।