Topic: समावेशी शिक्षा (Inclusive Education)
इस टॉपिक के अंतर्गत विविधता को समझना, अवधारणा के प्रकार, विविधता के आयाम के रूप में दिव्यांगता,सामाजिक निर्माण के रूप में दिव्यांगता, दिव्यांग बच्चों के संबंध में समावेशन का दर्शन,समावेशन की प्रक्रिया, संवैधानिक प्रावधान, शिक्षा एवं तकनीकी शामिल हैं।
समावेशी शिक्षा का उद्देश्य सभी प्रकार के शिक्षार्थियों को मुख्यधारा में लाना है, चाहे वे आर्थिक रूप से, सामाजिक रूप से, जातिगत रूप से, सांस्कृतिक रूप से, मानसिक रूप से पिछड़े ही क्यों ना हो। समावेशी शिक्षा, सामान्य बच्चों और भिन्न रूप से योग्य बच्चों के लिए एक ही स्कूल की व्यवस्था है। समावेशन का अर्थ "एक ऐसा दर्शन है जिसमें सभी बच्चों को नियमित विद्यालय प्रणाली में समान शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है"
इन टॉपिक्स को डिटेल में पढ़ने के लिए नीचे दिए गए शीर्षक पर क्लिक करें:-
यहां रिवीजन के हिसाब से केवल इंपॉर्टेंट 20 क्वेश्चन आंसर दिए जा रहे हैं।
ONE LINEAR QUESTION AND ANSWER
Q1 समावेशी शिक्षा विद्यालय में क्या उपलब्ध कराती है?
Ans विविधता (Diversity)
Q2. एक समावेशी विद्यालय किसके लिए प्रतिबद्ध होता है?
Ans विद्यार्थियों की क्षमताओं की परवाह किए बिना सभी के अधिगम परिणामों को सुधारने के लिए
Q3. समावेशित शिक्षा का उद्देश्य है?
Ans सामान्य बच्चों एवं भिन्न रूप से योग्य बच्चों के लिए एक ही स्कूल
Q4. सामाजिक रुप से दिव्यांगता का क्या अर्थ है?
Ans पिछड़े बालक, विकलांग तथा अधिगम अक्षमता वाले बालक
Q5. दिव्यांग बालकों में किस प्रकार की कमी के कारण अधिगम(Learning)में कठिनाई आती है ?
Ans शारीरिक कमी ,मानसिक कमी, संवेगात्मक कमी
Q6. श्रवण दोष के कारण कौन सा दोष उत्पन्न हो सकता है?
Ans वाणी दोष
(क्योंकि जब बच्चा सुनेगा गलत तो वह बोलेगा भी गलत)
Q7. मौखिक रूप से सीखने व भाषा संबंधी अशक्तता कौन सी हैं?
Ans ऐफेसिजिया और डिस्फेसिया(Aphasia and Disphasia)
Q8. पढ़ने से संबंधित अशक्तता क्या कहलाती हैं?
Ans अलेक्सिया और डिस्लेक्सिया (Alexia and Dyslexia)
Q9. लिखने की अशक्तता क्या कहलाती है?
Ans एग्राफिया, अप्रेक्सिया, डिसग्राफिया, एसिंबोलिया, डिस्प्रेक्सिया (Agraphia, Aprexia, Disgraphia, Assymbolia, Dysprexia)
Q10. गणित संबंधी अशक्तता क्या कहलाती है?
Ans डिस्कैलकुलिया (Discalculia)
Q11. विशिष्ट बालकों के अंतर्गत कौन से बालक आते हैं?
Ans पिछड़े ,मंदबुद्धि, प्रतिभाशाली
Q12. दिव्यांगता संबंधी समस्याएं हैं?
Ans परिवार में समायोजन, स्कूल में समायोजन, समाज में समायोजन की कमी
Q13. समावेशी शिक्षा के अंतर्गत किस शिक्षा नीति का प्रतिपादन किया गया था?
Ans शिक्षा नीति 2006
Q14..NCF 2005 के अनुसार गलतियां क्यों महत्वपूर्ण होती हैं?
Ans गलतियां बच्चे के विचार की अंतर्दृष्टि उपलब्ध कराती हैं तथा समाधान ओं को पहचानने में सहायता करती हैं.
विशेष नोट -गलतियां बच्चों के अंदर झांकने के लिए एक विंडो की तरह से काम करती हैं
Q15. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में शिक्षा के अधिकार को दर्शाया गया है?
Ans 19वे
Q16. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत शिक्षा का अधिकार एक इच्छित अधिकार माना गया है?
Ans 21 वे
Q17. किस संविधान संशोधन द्वारा 6 से 14 वर्ष तक के सभी बालकों के लिए निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा की व्यवस्था की गई है?
Ans 81वे
Q18. शिक्षण में प्रौद्योगिकी का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
Ans सिडनी प्रैसे
Q19. शैक्षिक प्रौद्योगिकी के किस घटक को दृश्य श्रव्य सामग्री (Audio visual aids) भी कहा जाता है?
Ans हार्डवेयर
Q20. कथन (A)शैक्षिक प्रौद्योगिकी को प्रभावित करने वाले कारकों में धन एक महत्वपूर्ण कारक है
कारण (R) बिना समुचित धन के किसी भी प्रौद्योगिकी का विकास प्रसार तथा प्रशिक्षण संभव नहीं हो सकता है
Ans A और R दोनों सही हैं तथा R,A की सही व्याख्या करता है.
MPTET VARG 1- IMPORTANT LINKS
✔ MPTET VARG 1 SYLLABUS - मध्य प्रदेश उच्च शिक्षक पात्रता परीक्षा का सिलेबस के लिए कृपया यहां क्लिक करें।
✔ MPTET VARG 1- Pedagogy IMP Question Answers - Last Minute Revision-1 Topic: योजना (Plane) के लिए कृपया यहां क्लिक करें।
✔ MPTET VARG 1-Pedagogy IMP Question and Answers - Last Minute Revision-2 Topic: अनुदेशन सामग्री व संसाधन (Instructional Material and Resources) के लिए कृपया यहां क्लिक करें।
✔ MPTET VARG 1 TOPIC- पैडागॉजी संबंधी मुद्दे - Pedagogical issues PART 1 के लिए कृपया यहां क्लिक करें।
MPTET VARG 1-Pedagogy IMP 20 Question Answers- Last Minute Revision-3 Topic: मूल्यांकन (Evalution) के लिए कृपया यहां क्लिक करें।
✔ IMPORTANT ABBREVIATIONS FOR ALL TEACHING EXAM Part 1( A to E)- शॉर्ट फॉर्म्स के लिए कृपया यहां क्लिक करें।
✔ IMPORTANT ABBREVIATIONS- शिक्षक भर्ती एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शॉर्ट फॉर्म्स Part-2, F-to-J के लिए कृपया यहां क्लिक करें ।
✔ ABBREVIATIONS IMPORTANT- शिक्षक भर्ती एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शॉर्ट फॉर्म्स PART 3, K to O के लिए कृपया यहां क्लिक करें।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।