MP PHE Department AE TRANSFER LIST- सहायक यंत्रियों की तबादला सूची यहां पढ़िए

भोपाल। मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्रालय द्वारा सहायक यंत्री स्तर के अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी गई है। इस स्थानांतरण सूची में कुल 22 अधिकारियों के नाम शामिल किए गए हैं। गॉसिप के लिए कहा जा सकता है कि, कुछ अधिकारियों का प्रमोशन कर दिया गया है और कुछ अधिकारियों को लूप लाइन में डाल दिया गया है। 

MP PHE Department Assistant Engineer Transfer List- 2023

  • श्री रंजन सिंह ठाकुर- प्रभारी कार्यपालन यंत्री सिविल बेतूल से नरसिंहपुर। 
  • श्रीमती मंजू सिंह- कार्यपालन यंत्री सिविल खरगोन से भोपाल। 
  • श्री एस के मालवीय- प्रभारी कार्यपालन यंत्री सिविल भोपाल से रायसेन। 
  • श्री आरएल सेकवार- प्रभारी कार्यपालन यंत्री सिविल खुरई जिला सागर से बैतूल। 
  • श्री एमके उमरिया- प्रभारी कार्यपालन यंत्री सिविल दमोह से सहायक यंत्री सिविल कार्यालय मुख्य अभियंता ग्वालियर। 
  • श्री एचके कश्यप- सहायक यंत्री सिविल विदिशा से प्रभारी कार्यपालन यंत्री सिविल सागर। 
  • श्री श्वेतांक चौरसिया- प्रभारी कार्यपालन यंत्री सिविल सागर से सहायक यंत्री सिविल उपखंड सागर। 
  • श्री प्रदीप कुमार गोगादे- कार्यपालन यंत्री सिविल रतलाम से कार्यपालन यंत्री सिविल खुरई जिला सागर। 
  • श्री एससी नाग- सहायक यंत्री सिविल बैहर जिला बालाघाट से प्रभारी कार्यपालन यंत्री सिवनी। 
  • सुश्री श्वेता औचट- प्रभारी कार्यपालन यंत्री सिविल रायसेन से सहायक यंत्री कार्यालय प्रमुख अभियंता भोपाल। 
  • श्री सुखराम मेढ़ा सहायक यंत्री रतलाम से प्रभारी कार्यपालन यंत्री अलीराजपुर। 
  • श्री एससी जनौलिया- सहायक यंत्री कार्यालय मुख्य अभियंता इंदौर से प्रभारी कार्यपालन यंत्री नीमच। 
  • श्री घनश्याम उपाध्याय- सहायक यंत्री देवास से प्रभारी कार्यपालन यंत्री उज्जैन। 
  • श्री अनमोल कोछड़- प्रभारी कार्यपालन यंत्री ग्वालियर से सहायक यंत्री डबरा जिला ग्वालियर। 
  • श्री नरेश कुमार भास्कर- सहायक यंत्री उपखंड क्रमांक 7 इंदौर से प्रभारी कार्यपालन यंत्री नगर पालिक निगम उज्जैन। 
  • श्री एमके खरे- सहायक यंत्री कार्यालय प्रमुख अभियंता भोपाल से प्रभारी कार्यपालन यंत्री हरदा। 
  • श्री हरि जीवन सिंह धुर्वे- कार्यपालन यंत्री उमरिया से कार्यपालन यंत्री कार्यालय मुख्य अभियंता जबलपुर। 
  • श्री राजेंद्र सिंह बामनिया- सहायक यंत्री मनावर जिला धार से प्रभारी कार्यपालन यंत्री उमरिया। 
  • श्री सतारे लाल कोरी- सहायक यंत्री बेगमगंज जिला रायसेन से प्रभारी कार्यपालन यंत्री स्लीमनाबाद कटनी। 
  • श्री गोलू सिंह डामोर- सहायक यंत्री भीकनगांव से प्रभारी कार्यपालन यंत्री कटनी। 
  • श्री गंगा सिंह रावत- सहायक यंत्री थांदला जिला झाबुआ से प्रभारी कार्यपालन यंत्री दमोह। 
  • श्री जागेश श्रीवास्तव- सहायक यंत्री मोतीझील ग्वालियर से प्रभारी कार्यपालन यंत्री ग्वालियर। 
  • श्री दयालु राठौड़ सहायक यंत्री बड़वाह जिला खरगोन से झाबुआ। 
  • श्री मुजीब उल हसन सहायक यंत्री सिरोंज जिला विदिशा से सिवनी मालवा जिला नर्मदा पुरम। 
  • सुश्री वर्षा शिवपुरे सहायक यंत्री कार्यालय प्रमुख अभियंता भोपाल से कार्यालय मुख्य अभियंता इंदौर। 
  • श्री शशांक कुमार अंधवान सहायक यंत्री इंदौर से सहायक यंत्री कार्यालय मुख्य अभियंता भोपाल। 
  • श्री राहुल सूर्यवंशी सहायक यंत्री झाबुआ से खरगोन। 
  • श्री जगदीश प्रसाद लारिया प्रभारी कार्यपालन यंत्री हरदा से सहायक यंत्री कार्यालय अधीक्षण यंत्री मंडल सागर। 
  • श्रीमती प्रियंजलि राय सहायक यंत्री देवरी जिला सागर से अब्दुल्ला गंज जिला रायसेन। 
  • श्री सुरेश कुमार लहरिया कोलारस शिवपुरी से प्रतिनियुक्ति पर मध्य प्रदेश जल निगम मर्यादित भोपाल। 
  • श्री वैभव भावसार सहायक यंत्री खुरई जिला सागर से नीमच। 
  • श्री दीपक मौर्य सहायक यंत्री मुंगावली जिला अशोकनगर से कोलारस जिला शिवपुरी। 
  • श्री नितिन राठौड़ सहायक यंत्री रायसेन से दतिया। 
  • श्री सुधांशु शर्मा सहायक यंत्री मंडला से रीवा। 
  • सुश्री ज्योति तिवारी सहायक यंत्री उमरिया से सतना। 
  • कुमारी पूनम विश्वकर्मा सहायक यंत्री शहडोल से नरसिंहपुर। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !