MP NEWS- जबलपुर के जिला शिक्षा अधिकारी पर शिक्षकों की वरिष्ठता सूची में गड़बड़ी करने का आरोप

जबलपुर। मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया की स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक संवर्ग के लोक सेवकों को उच्च पद पदांकन हेतु, वरिष्ठता सूचियां जारी की गई हैं। इसी क्रम में सहायक शिक्षक एवं सहायक शिक्षक विज्ञान संवर्ग की त्रुटिपूर्ण वरिष्ठता सूचीयां जारी की गई है। उक्त वरिष्ठता सूची में सहायक शिक्षकों के स्नातक विषय अंकित नहीं किया गया है। विषय के आधार पर ही उच्च पद शिक्षक संवर्ग पर पदांकन किया जाना है, जो विषयमान से ही किया जा सकता है। 

जिन शिक्षकों की सहायक शिक्षक संवर्ग पर सीधी भर्ती के तहत नियुक्ति हुई हैं उन्हें नियम विरूद्ध तरीके से जानबूझकर सहायक शिक्षक विज्ञान संवर्ग की वरिष्ठता सूची में शामिल कर लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। प्रथम नियुक्ति के समय धारित पद को किसी भी स्तर से परिवर्तित नहीं किया जा सकता है। इसके बाद भी प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सहायक शिक्षकों को जानबूझकर सहायक शिक्षक विज्ञान की वरिष्ठता सूची में शामिल कर पदोन्नति किया जा रहा है। 

सहायक शिक्षक सवंर्ग की वरिष्ठता सूची के स.क्र 308 पर अंकित तथा उक्त सहा. शिक्षक का नाम सहायक शिक्षक विज्ञान की वरिष्ठता सूची के स.क्र 1 पर भी अंकित है, इस प्रकार एक व्यक्ति को दोहरा लाभ दिया जा रहा है।

संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, मुकेश सिंह, मंसूर बेग, संजय उपाध्याय, आलोक अग्निहोत्री, दुर्गेश पाण्डे, बृजेश मिश्रा, वीरेन्द्र चन्देल, एस.पी. वाथरे, चूरामन गुर्जर, वीरेन्द्र तिवारी, धनश्याम पटेल, रमेश उपाध्याय, प्रशांत श्रीवास्तव, शाहिल सिद्दीकी, गोविन्द विलथेर, रजनीश तिवारी, डी.डी. गुप्ता, विवेक तिवारी, राकेश राव, सत्येन्द्र ठाकुर आदि ने माननीय शिक्षा मंत्री म.प्र. शासन से ई-मेल भेजकर मांग की गई है कि त्रुटिपूर्ण अंतिम वरिष्ठता सूचियां निरस्त कराते हुए सही वरिष्ठता सूचियां जारी कराई जायें तथा नियम विरूद्ध वरिष्ठता सूची जारी करने वाले प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावे।

 ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !