MP NEWS- महिलाओं के लिए रोजगार मेला, 8वीं से ग्रेजुएट तक, 11 प्राइवेट कंपनियों में नौकरियां

भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में केवल महिलाओं के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। इस कैंपस में कुल 11 प्राइवेट कंपनियां भर्ती करने के लिए आएंगी। 

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री रोहित डावर ने बताया कि, इस एक दिवसीय महिला केन्द्रित रोजगार मेले में निम्नलिखित कंपनियों द्वारा रिक्रूटमेंट किए जाएंगे:-
  • वर्धमान फेब्ररिक प्रा.लि. बुधनी द्वारा 100 पदों के लिए महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं/12वीं, स्नातक/आईटीआई एवं आयु 18 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • सागर मेन्यूफैक्चरिंग प्रा.लि. तामोर जिला रायसेन द्वारा 50 पदों के लिए महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं/12वीं एवं आयु 18 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • सीपेट प्रा.लि. भोपाल द्वारा 40 पदों के लिए महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं/12वीं, आईटीआई एवं आयु 18 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • जेट एकेडमी बैतूल द्वारा 60 पदों के लिए महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं/12वीं एवं आयु 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • मेसर्स धुत ट्रांसमिशन प्रा.लि. द्वारा 100 पदों के लिए महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा सभी ब्रांच के लिए अनिवार्य है।
  • मेसर्स लक्ष्मी अग्नि कम्पोनेंट एंड फोरजिंग प्रा. लि. द्वारा 50 पदों के लिए महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता मैकेनिकल डिप्लोमा अनिवार्य है।
  • मेसर्स औरंगाबाद ऑटो एनसिलरी प्रा.लि. द्वारा 50 पदों के लिए महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता मैकेनिकल डिप्लोमा अनिवार्य है।
  • मेसर्स देवगिरी फोरजिंग प्रा.लि. द्वारा द्वारा 50 पदों के लिए महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता मैकेनिकल डिप्लोमा अनिवार्य है।
  • मेसर्स ट्रायडेंड लिमिटेड द्वारा 40 पदों के लिए महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं एवं आयु 18 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • ओम शक्ति अभिकरण बैतूल द्वारा 6 पदों के लिए महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता आईटीआई एवं आयु 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • एलजी प्रा.लि., ब्रिटानिया प्रा.लि., पॉलीरब प्रा.लि. एवं जाबिल इंडिया प्रा.लिमिटेड द्वारा भी विभिन्न पदों पर महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

बैतूल महिला रोजगार मेला तारीख, स्थान एवं समय

  • बैतूल महिला रोजगार मेला की तारीख- 6 मार्च 2023
  • स्थान- औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बैतूल 
  • रिर्पोटिंग टाइम- सुबह 10:00 बजे 
  • अनिवार्य दस्तावेज- शैक्षणिक योग्यता, मार्कशीट, आधार कार्ड।

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!