MP BOARD NEWS- 10th -12th लीक हुए पेपर दोबारा नहीं होंगे, फिजिक्स में बोनस अंक मिलेंगे

भोपाल।
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा आयोजित 22 में से 10 पेपर लीक हो चुके हैं। 19 शिक्षकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 2 पुलिस थानों में मामले दर्ज हो चुके हैं लेकिन मंडल का कहना है कि पेपर दोबारा नहीं होंगे, क्योंकि जब पेपर लीक हुए तब सभी विद्यार्थी परीक्षा कक्ष में उपस्थित हो चुके थे। शिक्षकों को सस्पेंड और गिरफ्तार इसलिए किया गया है क्योंकि उन्होंने परीक्षा जैसे गंभीर विषय की गोपनीयता भंग की।

MP BSE NEWS- 22 में से 10 पेपर आउट

हालांकि यह भी माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश का आधिकारिक बयान नहीं है। इस मामले में मंडल की तरफ से ऑफिशल स्टेटमेंट की प्रतीक्षा है। अब तक माना जा रहा था कि जिन केंद्रों पर पेपर आउट हुए हैं कम से कम उन केंद्रों पर दोबारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, लेकिन शनिवार शाम होते-होते आंकड़ा काफी बड़ा हो गया है। 22 में से 10 पेपर आउट हो चुके हैं और इन्वेस्टिगेशन में इस बात के प्रमाण भी मिल गए हैं कि टेलीग्राम एवं सोशल मीडिया के जरिए पूरे मध्यप्रदेश में वितरित किए गए।

मध्यप्रदेश में सामूहिक नकल के लिए पेपर आउट हो रहे हैं

राजधानी भोपाल में कलेक्टर ने विद्यासागर हाई सेकेंडरी स्कूल का मामला पकड़ा। इसमें 4 शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया। मामले में पाया गया कि थाने से परीक्षा केंद्र में आने के बाद और केंद्र अध्यक्ष के कमरे से परीक्षा कक्ष में जाने से पहले पेपर की फोटो मोबाइल से खींच कर आउट की गई। यानी यह पेपर विद्यार्थियों के काम का नहीं था क्योंकि विद्यार्थी तो परीक्षा कक्ष में उपस्थित हो चुके थे। इसका सीधा तात्पर्य यह है कि, इस केंद्र में सामूहिक नकल कराई जानी थी। प्रश्न पत्र के उत्तर खोजने के लिए सिस्टम आउट सोर्स किया गया था। कलेक्टर ने सिर्फ पेपर आउट करने वाले शिक्षकों को पकड़ा है। सिस्टम अभी भी काम कर रहा है।

कक्षा 12 फिजिक्स में बोनस अंक मिलेंगे

एक अन्य समाचार के अनुसार 6 मार्च को आयोजित हुए कक्षा 12 फिजिक्स हिंदी वर्जन के पेपर में विषय के विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा जो गलतियां बताई गई थी उसे माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मान लिया है। अब उन सभी विद्यार्थियों को बोनस अंक मिलेंगे जो इन गलतियों से प्रभावित हुए हैं।


✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !