MP NEWS स्कूल शिक्षा - सहायक अध्यापकों की अंतिम वरिष्ठता सूची पांच वर्षो में जारी नहीं हो पाई

जबलपुर
। मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि विगत लगभग पांच वर्षों से सहायक अध्यापक संवर्ग के लोक सेवकों की जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा हर वर्ष आधी-अधूरी अंतरिम सूची जारी की जाती है, किन्तु दावे आपत्तियां प्राप्त कर अंतिम वरिष्ठता सूची जारी नहीं की जाती है। पिछले 5 साल से यही होता चला आ रहा है। 

इस वर्ष 01 अप्रैल 2022 की स्थिति तो प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अनियमितताओं की सारी हदें पार करते हुए, वरिष्ठता सूची में स्नातक, स्नात्कोत्तर एवं व्यवसायिक योग्ता बी.एड / डी.एड के कालम के साथ-साथ अंतर्निकाय संविलियन, जिले में स्थानांतरित होने का दिनांक आदि के कालम गायब कर दिये गये है जो समझ के परे है। अंतरिम सूची में 30 जुलाई 1998 से नियुक्ति शिक्षा वर्तमान अध्यापक की वरिष्ठता सूची में 1996 से नाम जोड दिये गये। इस सूची के आधार पर वरिष्ठ कार्यालय स्तर से कैसे पदोन्नति अथवा क्रमोन्नति वेतनमान के आदेश जारी होंगे? यह सूची महज खाना पूर्ति है।

संघ के योगेन्द्र दुबे, मुकेश सिंह, मंसूर बेग, आलोक अग्निहोत्री, दुर्गेश पाण्डे, बृजेश मिश्रा, वीरेन्द्र चन्देल, एस. पी. वाथरे, चूरामन गुर्जर, वीरेन्द्र तिवारी, धनश्याम पटैल, रमेश उपाध्याय, प्रशांत श्रीवास्तव, शाहिल सिद्दीकी, गोविन्द विलथेर, रजनीश तिवारी, डी.डी.गुप्ता, विवेक तिवारी, राकेश राव, सत्येन्द्र ठाकुर आदि ने माननीय शिक्षा मंत्री म.प्र. शासन से ई-मेल भेजकर मांग की गई है कि सहायक अध्यापक संवर्ग के लोक सेवकों की पुरानी अंतरिम वरिष्ठता सूची निरस्त करते हुए संशोधित अंतरिम वरिष्ठता सूची जारी की जाए तथा इस अनियमितता के लिए दोषी प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही कि जाए। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !