MP NEWS- शिक्षक भर्ती EWS वालों को पूरा न्याय मिलेगा, सीएम शिवराज सिंह ने कहा

भोपाल
। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा जिले के सौंसर में कहा कि EWS वालों ने मुझे आवेदन दिया है। चिंता मत करना, उनको भी पूरा न्याय मिलेगा। उल्लेखनीय है कि उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2018 में EWS वर्ग के शेष रहे पदों पर भर्ती की मांग की जा रही है। 

CM Shivraj Singh announcement for EWS

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा के सौंसर में छत्रपति शिवाजी महाराज जी की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए आए थे। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती वर्ष 2018 में प्रथम काउंसलिंग के बाद ईडब्ल्यूएस वर्ग के शेष रह गए पदों को पूरा करने का भरे मंच से ऐलान किया है। उल्लेखनीय है कि भारतीय ईडब्ल्यूएस संघ लगातार यह मांग दोहरा रहा था। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।