ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने आदेश जारी कर प्रशासनिक दृष्टि से आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से तीन पुलिस अधिकारीयों को अन्यत्र पदस्थ किया है ।
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने निरीक्षक अमित सिंह सिकरवार को पुलिस लाइन ग्वालियर से अपराध थाना प्रभारी नियुक्त किया है। साथ ही निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार को वर्तमान में प्रभारी मेला का कार्य सौंपा गया है मेरा रहने तक थाना प्रभारी अपराध थाना के कार्य के साथ-साथ प्रभारी मेला कार्य का भी करने के आदेश दिए गए हैं
निरीक्षक दामोदर गुप्ता थाना प्रभारी अपराध थानासे थाना प्रभारी गुजरात कोतवाली ग्वालियर तथा कार्य निरीक्षक कुलदीप राजपूत को प्रभारी सीसीटीएनएस के कार्य के साथ-साथ प्रभारी कंट्रोल रूम नियुक्त किया है।