GWALIOR NEWS- भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक को स्पेशल कोर्ट ने सजा सुनाई, IPS से अभद्रता

ग्वालियर
। स्पेशल कोर्ट ने आज पूर्व विधायक एवं भाजपा के नेता नरेंद्र कुशवाहा, उनके पुत्र पुष्पेंद्र सिंह कुशवाह और उनके 6 समर्थकों को सजा सुनाई है। उनके खिलाफ भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी से अभद्रता का आरोप था। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार भिंड जिले में दिनांक 8 मार्च 2012 को ड्राई डे घोषित किया गया था। लहार चुंगी स्थित शराब की दुकान पर एडिशनल एसपी जयदेवन ए आईपीएस के नेतृत्व में अवैध शराब पकड़ने की कार्यवाही की जा रही थी तभी पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह अपने 10 से अधिक समर्थकों के साथ आ गए और पुलिस को कार्रवाई करने से रोका। 

इसी मामले में उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। दोनों पक्षों की ओर से सभी गवाह सबूत पेश किए जाने के बाद स्पेशल कोर्ट ने पूर्व विधायक को अपराधी पाया और 6 महीने जेल की सजा सुनाई। उनके साथ उनके बेटे पुष्पेंद्र सिंह कुशवाह सहित कुल 6 नेताओं को सजा सुनाई गई है। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।