ग्वालियर। मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दावा किया है कि, शिक्षा नगर में 14 करोड़ की लागत से स्मार्ट स्कूल बनवाऊंगा। श्री तोमर अपनी विधानसभा क्षेत्र में मध्य प्रदेश की विकास यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं।
ग्वालियर का एक मात्र 100% स्मार्ट स्कूल होगा, ऊर्जा मंत्री का दावा
ऊर्जा मंत्री ने शिक्षा नगर में स्मार्ट स्कूल की आधारशिला रखी। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि, वार्ड-17 स्थित शिक्षा नगर में शा. बालक उच्चतर विद्यालय का 14 करोड की लागत से बनाया जा रहा यह स्कूल शहर का इकलौता स्कूल होगा जो पूरी तरह स्मार्ट स्कूल होगा। विद्यालय में सभी कक्षायें स्मार्ट बनाई जाएंगी। बच्चों के लिए खेलकूंद का मैदान भी बनेगा।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।