ऐसा रिज्यूमे कैसे बनाएं कि इंटरव्यू के लिए कॉल आ जाए, डॉ चौबे ने बताया- Best Resume Format

Bhopal Samachar
बड़वानी
। प्राचार्य डॉ. एनएल गुप्ता के मार्गदर्शन में संचालित शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के ने करियर सेल द्वारा विद्यार्थियों को रिज्युमे बनाने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया और प्लेसमेंट प्रक्रिया में उसके महत्व के बारे में बताया गया। 

रिज्यूमे में क्या जानकारी होनी चाहिए

करियर काउंसलर एवं ट्रेनिंग तथा प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. मधुसूदन चौबे ने पीपीटी के माध्यम से बायोडाटा, सीवी एवं रिज्युमे में अंतर स्पष्ट करते हुए कहा कि वर्तमान में प्लेसमेंट ड्राइव के अंतर्गत सबसे अधिक डिमांड रिज्युमे की होती है। रिज्युमे सामान्यतः एक पृष्ठ में बनाया जाना चाहिए। इसमें अपना नाम, मोबाइल नम्बर, ई-मेल आईडी, करियर ऑब्जेक्टिव, स्किल्स, अनुभव, शैक्षणिक योग्यताएं, अवार्ड्स, रुचि और अन्य ऐसी उपलब्धियों का उल्लेख किया जाता है जो आवेदित जॉब के अनुकूल होती हैं। 

रिज्यूमे कितना महत्वपूर्ण है, क्या फर्क पड़ता है

वर्तमान में ऐसी अनेक वेबसाइट उपलब्ध हैं, जिनकी मदद से आसानी से आकर्षक रिज्युमे बनाया जा सकता है। बड़ी कम्पनियों में मानव संसाधन प्रबन्धक के पास एक रिज्युमे को देखने के लिए मुश्किल से दस-पंद्रह सेकंड का समय होता है ऐसे में अच्छा रिज्युमे इंटरव्यू कॉल की पहली सीढ़ी बन जाता है। इसमें गलत और अतिशयोक्तिपूर्ण जानकारी मत दीजिये। भाषा सम्बन्धी गलतियाँ मत होने दीजिये। 

हर कंपनी और जॉब के लिए नया रिज्यूमे बनाइए

जिस कम्पनी के लिए और जिस पोजीशन के लिए आवेदन कर रहे हैं उसके अनुसार ही रिज्युमे में जानकारी दीजिये। एक ही रिज्युमे को हर जगह नहीं भेजा जाना चाहिए। पीपीटी निर्माण कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया द्वारा किया गया। सहयोग वर्षा मुजाल्दे, राहुल भंडोले, स्वाति यादव, सुरेश कनेश, दिलीप रावत, कन्हैयालाल फूलमाली, पूनम कुशवाह, अंशुमन धनगर, वर्षा मालवीया ने किया। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!