भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल विकास प्राधिकरण एवं इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है।
भोपाल विकास प्राधिकरण- कृष्ण मोहन अध्यक्ष, सुनील और अनिल उपाध्यक्ष
मध्यप्रदेश शासन की ओर से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार, श्री कृष्ण मोहन सोनी ‘मुन्ना’ को भोपाल विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साथ ही श्री सुनील पाण्डे और श्री अनिल अग्रवाल ‘लिली’ को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इंदौर विकास प्राधिकरण- गोलू शुक्ला उपाध्यक्ष
इसी तरह इंदौर विकास प्राधिकरण में श्री राकेश ‘गोलू’ शुक्ला को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इन्हें कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से आगामी आदेश तक के लिये नियुक्त किया गया है। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।