MP PSC SET 2022 NEWS- ईडब्ल्यूएस वर्ग को दी गई 5% छूट विलोपित, शुद्धि पत्र जारी

State eligibility test cell
Madhya Pradesh Public Service Commission, indore द्वारा राज्य पात्रता परीक्षा- 2022 के लिए शुद्धिपत्र क्रमांक 01/ सेट/2023 दिनांक 17.01.2023 जारी कर दिया है। यह शुद्धि पत्र EWS वर्ग हेतु पात्रता अंक एवं अर्हक अंक में देय 5% छूट के विलोपन के संबंध में है। 

Deletion of 5% discount payable in eligibility marks and qualifying marks for EWS category

1. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग, म.प्र. शासन, सहायक प्राध्यापक के पदों पर भर्ती हेतु राज्य पात्रता परीक्षा 2022 का विज्ञापन क्रमांक 01 / सेट / परीक्षा / 2023 दिनांक 08.01.2023 आयोग की वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in पर जारी किया गया था।

2. विज्ञापन के पृष्ठ कमांक 4 में बिन्दु कमांक 22 - EWS वर्ग के अभ्यर्थी को केवल शैक्षणिक योग्यता एवं उत्तीर्ण अंक में 5% प्रतिशत छूट देय होना लिखा गया है।
3. U.G.C. Net Bureau के पत्र कमांक F 4-9/90 (NET) दिनांक 07 October, 2022 के निर्देशानुसार विज्ञापन के पृष्ठ कमांक 4 में उल्लेखित बिन्दु कमांक 22- "EWS वर्ग के अभ्यर्थी को शैक्षणिक योग्यता एवं उत्तीर्ण अंक में 5% की देय छूट" को विलोपित किया जाता है। 

4. विज्ञापन में अन्य पृष्ठ पर भी उल्लेखित EWS वर्ग के अभ्यर्थी को शैक्षणिक योग्यता एवं उत्तीर्ण अंक में 5% की देय छूट को विलोपित किया जाता है।
5. विज्ञापन की शेष शर्ते पूर्ववत् रहेगी।

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !