भोपाल। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा शैक्षणिक संवर्ग (अध्यापक संवर्ग) को सातवें वेतनमान के लिए एरिया राशि के भुगतान के संबंध में चर्चा आगामी दिनांक 9 जनवरी 2023 को आयोजित वीडियो कांफ्रेंस के एजेंडा में शामिल की गई है।
लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा दिनांक 9 जनवरी 2023 को शाम 4:00 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया है जिसमें समस्त संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी और समस्त नोडल प्राचार्य उपस्थित रहेंगे। इस मीटिंग के एजेंडा में समेकित छात्रवृत्ति, अकादमिक, शारीरिक शिक्षा, समग्र शिक्षा, सीएम राइज स्कूल, बजट, योजना एवं भवन पर चर्चा की जाएगी।
इस बैठक में सीएम राइज स्कूल में डाटा एंट्री ऑपरेटर के मानदेय भुगतान की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में वितरित साइकिल की भी समीक्षा की जाएगी।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।