JABALPUR में फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए सरकारी लोन और फ्री ट्रेनिंग- MP NEWS

जबलपुर
की हरी मटर वर्ल्ड फेमस है। केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से व्हिस्की जवान बनी रहती है लेकिन फूड प्रोसेसिंग यूनिट की संख्या कम होने के कारण जबलपुर की हरी मटर का कारोबार उतना स्केल नहीं कर पा रहा है जितना कि पोटेंशियल है। इसीलिए सरकार द्वारा जबलपुर में फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए युवाओं को लोन देने और फ्री ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। 

रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट

जबलपुर कलेक्टर कार्यालय की ओर से बताया गया है कि उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) द्वारा खाद्‌य प्रसंस्करण पर आधारित व्यवसायिक संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए छः सप्ताह का निःशुल्क उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम जबलपुर में 17 जनवरी से प्रारंभ किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवा 16 जनवरी की सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उद्यमिता विकास केन्द्र में आवेदन कर सकेंगे। 

ट्रेनिंग प्रोग्राम में कुल कितनी सीटें

प्रशिक्षण कार्यक्रम आफिस ऑफ द डव्लपमेंट कमिश्नर, MSME भारत सरकार द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। जिले के ऐसे युवा जो खाद्य प्रसंस्करण पर आधारित विशेष रूप से हरा मटर से संबंधित रोजगार एवं स्वरोजगार करना चाहते है वे 16 जनवरी तक उद्यमिता विकास केन्द्र उद्योग भवन, प्रथम तल कटंगा टी.व्ही टावर के पास, कटंगा में कार्यालयीन समय पर आवेदन कर सकते हैं। जिला समन्वयक उद्यमिता विकास केन्द्र अजय तिवारी के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिकतम 30 प्रतिभागियों का ही पंजीयन किया जायेगा। 

ट्रेनिंग प्रोग्राम में क्या सीखने को मिलेगा

प्रशिक्षण कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों द्वारा स्थानीय संसाधनों पर आधारित खाद्‌य प्रसंस्करण उद्योग एवं मशीनरी उपकरण एवं कच्चा माल के साथ पूंजी निवेश की जानकारी दी जायेगी तथा परियोजना चयन प्रक्रिया, स्थापना प्रक्रिया, लायसेंस एवं पंजीयन प्रक्रिया, वित्तीय प्रबंधन, बाजार प्रबंधन, उत्पादन प्रबंधन, कार्मिक प्रबंधन, कर अधिनियम, खाताबही प्रबंधन और खाद व प्रसंस्करण उद्योगों हेतु कानूनी प्रक्रियाएं, आयात-निर्यात के नियम एवं बाजार संभावनाओं के विषय में व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। 

जिला समन्वयक उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु इच्छुक युवा एवं उद्यमी अपना पंजीयन उद्योग भवन, प्रथम तल कटंगा टी.व्ही टावर के पास स्थित उद्यमिता विकास केन्द्र में 16 जनवरी तक कार्यालीन समय के दौरान आवेदन कर सकते है।

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !