इंदौर। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नगर निगम इंदौर का रोड रोलर इंजन नेहरू स्टेडियम के दरवाजे के ठीक सामने खड़ा किया गया था। अचानक उसमें आग लगने लगी और आग का गोला बना रोड रोलर इंजन गणतंत्र दिवस समारोह की तरफ बढ़ने लगा। यदि स्टेडियम की बाउंड्री नहीं होती तो कोई भी बड़ी घटना हो सकती थी। घबराहट में यदि भगदड़ मच जाती, तो कल्पना नहीं कर सकते कि क्या हो सकता था।
इंदौर बाजार भाव- श्रीफल के दाम बढ़े
दक्षिण भारत में विशेष रूप से तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में पोंगल पर्व करीब 10 दिनों तक मनाया जाता है जिसके चलते वहां पर मजदूरों की भारी कमी के कारण पिछले दिनों से नारियल की तुड़ाई कम हो रही थी। खोपरा गोला और बूरे में छुटपुट कारोबार सीमित होने के कारण भाव में स्थिरता बनी हुई है। नारियल 120 भरती 1500-1550, 160 भरती 1900-1925, 200 भरती 2150-2200, 250 भरती 2300-2350 रु. प्रति बोरी के भाव रहे। खोपरा गोला बक्सा 130-160 रुपये प्रति किलो और खोपरा बूरा 2050-3600 रु. प्रति (15 किलो) के भाव रहे।
इंदौर बाजार भाव- सोयाबीन तेल के दाम गिरे
विदेशी बाजारों में गिरावट और घरेलू बाजार के कमजोर डिमांड से बुधवार को भी सोया तेल के दामों में मंदी जारी रही। सोया तेल इंदौर घटकर 1180-1185 रुपये प्रति दस किलो रह गया। दूसरी ओर दक्षिण कोरिया की एनओएफआई ने भारत से 40,000 टन रेपसीड मील के लिए टेंडर किया है। निविदा में मूल्य प्रस्ताव प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 26 जनवरी है। भारत से 21 मई से 10 जून के बीच शिपमेंट की मांग की गई है।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।