1 अप्रैल से सभी चतुर्थ श्रेणी अस्थाई कर्मचारी परमानेंट हो जाएंगे: वन मंत्री विजय शाह- MP NEWS

भोपाल
। मध्य प्रदेश शासन के वन मंत्री श्री विजय शाह ने ऐलान किया है कि दिनांक 1 अप्रैल 2023 से सभी चतुर्थ श्रेणी अस्थाई कर्मचारी परमानेंट हो जाएंगे। श्री शाह वन विकास निगम के कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। 

भोपाल के चार इमली स्थित फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में आयोजित वन विकास निगम के अध्यक्ष माधव सिंह दावर और उपाध्यक्ष सत्येंद्र भूषण सिंह के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा- हमारे बहुत से अस्थाई कर्मचारी हैं। उन्हें स्थाई नियुक्ति चाहिए। 

आज अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनने की खुशी में ये घोषणा कर रहा हूं कि एक अप्रैल से जितने भी चतुर्थ श्रेणी के अस्थाई कर्मचारी हैं वो सब परमानेंट हो जाएंगे। इनकी तीन-तीन हजार वेतन भी बढ़ेगी और ये सब नियमित भी हो जाएंगे। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !