MPPSC NEWS- सहायक संचालक किसान एवं कृषि विस्तार परीक्षा 2019, तीसरा शुद्धि पत्र

Madhya Pradesh Public Service Commission Indore
द्वारा Assistant Director (kisan kalyan and krishi vikas (kshetra and vistar)) Exam 2019 - Corrigendum Regarding Revised Post Details जारी किया गया है। इस शुद्धि पत्र में सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार रिक्त पदों की संख्या में परिवर्तन किया गया है। 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर की ओर से जारी शुद्धि पत्र क्रमांक 3 में लिखा है कि, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, मध्यप्रदेश शासन हेतु सहायक संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास (क्षेत्र एवं विस्तार) के कुल 37 पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन क्रमांक 02/2019, दिनांक 01.11.2019 आयोग की वेबसाइट www.mppscdemo.in, www.mppsc.nic.in एवं www.mppsc.com पर जारी किया गया था तथा "रोजगार और निर्माण" समाचार पत्र के दिनांक 04.11.2019 के अंक में भी प्रकाशित किया गया था। 

अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण के संबंध में मा. उच्च न्यायालय में दायर याचिका क्रमांक WP 5901/2019 एवं अन्य समान याचिकाओं के लंबित होने के कारण परीक्षा परिणाम घोषित करने में कठिनाई हो रही है। अतएव सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक एफ 07-46/2021/आ.प्र./एक दिनांक 29.09.2022 में दिए गए दिशानिर्देशों के अनुपालन में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, मध्यप्रदेश शासन के पत्र क्रमांक एफ- 1 ए -55/2016/14-1, दिनांक 15.12.2022 में उल्लेखित रिक्ति विवरण अनुसार उपरोक्त विज्ञापन क्रमांक 02/2019 दिनांक 01.11.2019 के अंतर्गत विज्ञापित पदों का परीक्षा परिणाम दो भागों में मुख्य भाग एवं प्रावधिक रूप में घोषित किया जाना है। 

इस हेतु पुनरीक्षित रिक्ति विवरण देखने के लिए कृपया ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें अथवा यहां क्लिक करें। आप डायरेक्ट लिंक के माध्यम से उस URL पर पहुंच जाएंगे जहां शुद्धि पत्र क्रमांक 3 उपलब्ध है। पढ़ सकते हैं एवं भविष्य में उपयोग के लिए PDF FILE DOWNLOAD कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!