MP NEWS- इंदौर में विदेशी मेहमानों को ग्वालियर, शिवपुरी, सतना और मालवा का खाना परोसा जाएगा

Bhopal Samachar
इंदौर
। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान आ रहे हैं। हजारों करोड़ों के इन्वेस्टमेंट का मामला है। कहते हैं खाना अच्छा मिल जाए तो दिल खुश हो जाता है। विदेशी मेहमानों का दिल खुश नहीं करने के लिए ग्वालियर, शिवपुरी, सतना और मालवा की स्पेशल डिश परोसी जाएंगी। 

पढ़िए इंदौर में कितने VVIP को 4 जिलों का लोकल फूड परोसा जाएगा

ओरियन हॉल में राउंड टेबल पर 60 VVIP लंच करेंगे। नक्षत्र गार्डन में राउंड टेबल लंच में 500 प्रतिनिधि, प्रदर्शनी हॉल में बुफे लंच में 1 हजार लोग भोजन करेंगे। डिनर नक्षत्र गार्डन में होगा। जिसमें 1 हजार लोग रहेंगे। 9 जनवरी को अम्पायर हॉल में 108 VVIP होंगे। इनमें प्रधानमंत्री और राष्ट्राध्यक्षों के साथ लंच में हिस्सा लेंगे। नक्षत्र गार्डन में 3 हजार डेलिगेट्स, के लंच की व्यवस्था रहेगी। इस तरह 3 हजार से ज्यादा लोगों का भोजन होगा। 

इंदौर में खास मेहमानों के लिए तैयार की जा रही स्पेशल डिश

  • ग्वालियर स्पेशल : बेड़ई पूडी व आलू की सब्जी, बहादुरा के बूंदी लड्‌डू, गजक वैरायटीज।
  • शिवपुरी स्पेशल : मीठे मावे की गुजिया, मावे की चक्की, कड़क सेंव।
  • सतना स्पेशल : चारोली पाक।
  • मालवा स्पेशल : ज्वार की रोटी, बाजरा की रोटी, मक्का की रोटी, मूली भाजी, अफीम भाजी, सरसों, मैथी की भाजी, प्याज का बेसन।
  • इटालियन स्पेशल : लाइव पास्ता वैरायटी, बेक्ड वेज व गार्लिक ब्रेड। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!