ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री ने राहुल गांधी को जवाब दिया- MP NEWS

ग्वालियर
। इंदौर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों को बिके हुए लोग कहा था। आज सिंधिया समर्थक मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने उनके बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

शिवराज सिंह चौहान सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि, राहुल जी के स्टेटमेंट, बुद्धि हीनता के स्टेटमेंट हैं। हम पर पैसे लेने का आरोप लगाए जा रहे हैं। हमें बिका हुआ बताया जा रहा है परंतु क्या कभी दिग्विजय सिंह की छोटे भाई से पूछा कि वह भाजपा में क्यों गए थे। हम से पहले और हमारे बाद, कितने सारे लोग कांग्रेस पार्टी से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। 

श्री सिसोदिया ने कहा कि महात्मा गांधी की कांग्रेस को तोड़कर इंदिरा कांग्रेस इन्हीं लोगों ने बनाई थी। मूल कांग्रेस तो कब की समाप्त हो चुकी है। यह तो एक परिवार की पार्टी है और यही विरोध है। क्योंकि पार्टी अपने संविधान से नहीं बल्कि एक परिवार की मर्जी से चल रही है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!