12th क्लास में टॉप करने इंर्पोटेंट टिप्स ट्रिक्स एंड सेल्फ स्टडी प्लान, Best Time table

किसी भी स्टूडेंट्स के करियर को डिसाइड करने के लिए 12th क्लास काफी इम्पोर्टेंट होती है। 12 क्लास बोर्ड होती है। इस कारण बच्च्चों और पेरेंट्स के ऊपर अच्छा खासा प्रेशर भी होता है। तो, 12th क्लास की इम्पोर्टेंस को देखते हुए ज़रूरी है कि एग्जाम के दिनों में प्रेशर क्रिएट ना हो इसके लिए हम अभी से प्लानिंग कर लें। 

12 क्लास में अच्छा स्कोर करने के लिए यह काम जरूर करें

किसी भी स्ट्रीम के बच्चे चाहे PCM हो या PCB, कॉमर्स या ह्यूमैनिटीज़ इन सभी में कुछ कॉमन सब्जेक्ट्स तो होते ही है। जैसे- हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, कंप्यूटर आदि। परंतु ज्यादातर बच्चे अपने मेन सब्जेक्ट्स के कारण इन सब से ऊपर बिल्कुल ध्यान ही नहीं देते। जबकि ये भी काफी स्कोरिंग होते हैं। इसलिए जरूरी है कि 12 क्लास में अच्छा स्कोर करने के लिए सभी सब्जेक्ट्स पर बराबर ध्यान दिया जाए। 

12वीं की मेरिट लिस्ट में हाई स्कोर करना है तो पढ़ाई का पैटर्न ऐसा होना चाहिए

1. आप जब भी अपने टाइम टेबल बनाएँ उसमें आधा घंटा जरूर इन सब्जेक्ट्स को भी दे 
(जो कि आपने चुना हो) 
2. आप चाहें तो इन सब्जेक्ट्स में अपने किसी बड़े की मदद भी ले सकते हैं, क्योंकि हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत तो ज्यादातर पेरेंट्स जानते ही हैं। 
3. अब पेरेंट्स को भी चाहिए कि बच्चों के लिये एग्जाम तक कम से कम एक घंटा अपने पास फ्री रखें। 
4. कोशिश करें कि बच्चों से रोज़ उनकी पढ़ाई को लेकर अपडेट्स लेते रहे। 
5. अपने बच्चे को उसकी कैपेसिटी के अनुसार पढ़ने दे ना कि दूसरों की। 
6. हिंदी,इंग्लिश,संस्कृत जैसे सब्जेक्ट्स की कुछ बेसिक बातें बच्चों को यूं ही हँसी मजाक में बताते रहे। जिससे वो बातें उन्हें एग्जाम के टाइम में काफी हेल्पफुल साबित होंगी। 
7. घर का माहौल भी स्ट्रेस फ्री रखे चाहे कितनी भी टेंशन हो। बच्चों को पढ़ाई के अनुकूल वातावरण देने की कोशिश करें। 
8. आपके बच्चे जैसे को जैसे पढ़ना अच्छा लगता हो, चाहे वो लेट नाइट पड़े या अर्ली मॉर्निंग पढ़ें, उसे पढ़ने दे लेकिन एग्जाम कम से कम एक महीने पहले उसके खाने पीने और सोने उठने का भी पूरा ख्याल रखें। 
9. कोशिश करें कि बच्चों के एग्जाम के समय किसी भी फैमिली फंक्शन में जाने को अवॉइड करें। 
10. हो सके तो अपने घर भी किसी गेस्ट के आने को टाल दें। क्योंकि आपके बच्चे को12th क्लास के एग्जाम बार -बार नहीं देंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!