ग्वालियर। बड़ी खबर है। सागर ताल के पास बने कब्रिस्तान के नजदीक खुदाई में एक प्राचीन शिवलिंग मिला है। बुजुर्गों का कहना है कि यहां एक भव्य शिव मंदिर हुआ करता था। जिसे वर्षों पहले तोड़ दिया गया था। मंदिर के मलवे में शिवलिंग दब गया था।
लोगों का कहना है कि यह मंदिर करीब ढाई सौ साल पुराना है। लोगों का कहना है कि उन्होंने पहली भी प्रशासन को बताया था कि इस स्थान पर एक प्राचीन मंदिर हुआ करता है। इसलिए यहां पर एक भव्य शिव मंदिर बनाया जाना चाहिए। सरकार की तरफ से भी आश्वासन मिला था लेकिन मंदिर नहीं बना। अब उसी मंदिर का शिवलिंग अपने आप बाहर दिखाई देने लगा है।
कुछ सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शिवलिंग को उसी स्थान पर स्थापित कर दिया है और उसकी पूजा अर्चना प्रारंभ कर दी है। कहा जा रहा है कि जल्द ही यहां पर भव्य शिव मंदिर बनाया जाएगा।