MP NEWS- विधानसभा में गूंजेगा 51000 शिक्षक भर्ती वर्ग 3 का सवाल

भोपाल
। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शिक्षक भर्ती वर्ग 3 अंतर्गत 51000 पदों का सवाल गूंजेगा। यदि विपक्ष ने बेईमानी नहीं की तो वर्ग 3 शिक्षक भर्ती के उम्मीदवारों की मनोकामना पूरी हो सकती है। 

मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर विधानसभा में विनोद डागा का प्रश्न

फिलहाल समाचार यह है कि श्री विनोद डागा ने विधानसभा में प्रश्न लगा दिया है। जिसे तारांकित प्रश्न क्रमांक 341 पर दर्ज किया गया है। सदन में उत्तर देने के लिए दिनांक 19 दिसंबर 2022 का दिन शेड्यूल किया गया है। अपने प्रश्न में विधायक विनोद डागा ने पूछा है कि मध्य प्रदेश में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की कुल कितने पद रिक्त हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से पूछा है कि क्या सरकार रिक्त पदों की संख्या में वृद्धि करने वाली है। 

शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैलिडिटी

विधायक विनोद डागा ने अपने प्रश्न में शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैलिडिटी के संबंध में सवाल किया था हालांकि अब उसके उत्तर की जरूरत नहीं है क्योंकि 2018 और उसके बाद आयोजित होने वाली सभी शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैलिडिटी लाइफटाइम कर दी गई है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!