इंदौर। PARAMOUNT AGRITECHNOLOGIES के अश्विन पिता घनश्याम पटेल निवासी इन्दौर, लोकेश पटेल निवासी ग्राम गेहुखेडी तहसील देपालपुर, तथा अभिषेक दुबे निवासी कटनी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। आरोप है कि इन्होंने किसानों को गलत कीटनाशक देकर उनके साथ धोखाधड़ी की है। यह एफआईआर सांवेर थाना में कृषि विभाग के अमले द्वारा दर्ज करायी गयी है।
बताया गया कि मेसर्स पैरा माऊण्ट एग्री टेक्नोलजीस कंपनी की विनिर्माण ईकाई सर्वे नम्बर 76,78/1/1,78/1 स्थित ग्राम सिमरोड तह सांवेर के पार्टनर, संचालक, सहयोगी अश्विन पिता घनश्याम पटेल निवासी इन्दौर, लोकेश पटेल निवासी ग्राम गेहुखेडी तहसील देपालपुर, अभिषेक दुबे निवासी कटनी के द्वारा भण्डारण तथा अन्य दूसरी कंपनी के बारदानों में स्वंय की कंपनी का रासायनिक /जैव कीटनाशक पैक करके धोखाधडी कर रहे थे।
इनके विरुद्ध बिना अनुज्ञप्ति के औषधियों का निर्माण, भण्डारण, विभिन्न कम्पनियों के रैपर में कीटनाशी औषधियों को पैक कर विक्रय करने आदि पर आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं कीटनाशक अधिनियम और भारतीय दण्ड संहिता की धारा 420 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण विवेचना में लिया गया है।