ग्वालियर। ग्वालियर संभाग के मुरैना जिले में ग्वालियर लोकायुक्त ने कैलारस में एक रोजगार सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। रोजगार सहायक ने रिश्वत में ₹11000 मांगे थे। 4 हजार रुपए पहले दे दिए थे। बाद में 7 हजार रुपए लेते पकड़ा गया।
फरियादी बिट्टू सहगल, उपसरपंच खरेली पंचायत, तहसील जौरा ने रोजगार सहायक दुर्गेश शर्मा से नाले के निर्माण का 50 हजार रुपए भुगतान कराने के लिए कहा, इस पर रोजगार सहायक दुर्गेश शर्मा ने उससे कहा कि वह उसे पहले 11 हजार रुपए रिश्वत के दे, इसके बाद दिलवाएंगे। इस पर चार हजार रुपए उसने पहले दे दिए थे, बाद में सात हजार रुपए देने का वायदा किया। इसके बाद उपसरपंच बिट्टू सहगल ने ग्वालियर लोकायुक्त से रिश्वत मांगने की शिकायत की।
लोकायुक्त की टीम ने उसे एक टेप रिकॉर्डर दिया, जिसमें रिश्वत लेने-देने की बात उसने रिकॉर्ड करा कर दे दी। इसके बाद लोकायुक्त की प्लानिंग के तहत गुरुवार को लोकायुक्त की टीम कैलारस पहुंची। वहां टीम के सदस्यों ने उपसरपंच से कहा कि रोजगार सहायक को फोन लगाओ। फोन पर रोजगार सहायक ने कहा कि वह कार्यालय के बाहर आ रहा है। थोड़ी देर बाद रोजगार सहायक कार्यालय के बाहर स्थित एक सैलून पर आ गया। उसने उपसरपंच को वहीं बुलवा लिया।
उपसरपंच सैलून पर गया तो रोजगार सहायक ने पैसे के लिए हाथ बढ़ा दिए। जैसे ही उसने हाथ बढ़ाए तो उप सरपंच ने पाउडर लगे नोट उसके हाथ में थमा दिए। जैसे ही रोजगार सहायक ने नोट हाथ में लिए आस-पास सादा वर्दी में मौजूद लोकायुक्त की टीम के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया और बोतल में रखा पानी जैसे ही उसके हाथ पर डाला उसके हाथ लाल हो गए। उसके बाद उसे कार्यालय लेकर पहुंचे तथा वरिष्ठ अधिकारियों को पूरी बात बताई।