GWALIOR NEWS- शीतलहर के चलते स्कूलों का समय बदला, कलेक्टर का आदेश जारी

ग्वालियर
। ग्वालियर जिले में शीतलहर के कारण कलेक्टर ने स्कूलों के संचालन का समय बदल दिया है। कार्यालय कलेक्टर जिला ग्वालियर से जारी यह आदेश सभी प्रकार के शैक्षणिक संस्थानों के लिए तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। 

Gwalior school college time change

मध्यप्रदेश शासन द्वारा व्यवस्था दी गई है कि यदि किसी क्षेत्र में 5 डिग्री सेल्सियस से कम न्यूनतम तापमान होता है तो शीतलहर के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की रक्षा हेतु शैक्षणिक संस्थाओं के समय में परिवर्तन किया जा सकता है। इसी के तहत ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ग्वालियर जिले के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल एवं कॉलेजों के खुलने का समय सुबह 9:30 बजे के बात कर दिया है। 

ग्वालियर मौसम का पूर्वानुमान 

भारत मौसम विज्ञान विभाग में ग्वालियर सहित भिंड मुरैना श्योपुर शिवपुरी एवं दतिया अगले 5 दिनों तक शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है। नागरिकों से अपील की गई है कि वह खुले मैदान एवं खुली सड़कों पर जाने से बचें। जहां तक संभव हो घर, ऑफिस या किसी कमरे के बीच में रहे। न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से कम होने की स्थिति में स्वयं की मौसम से रक्षा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करें। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!