BHOPAL NEWS- स्टूडेंट्स, दुकानदार और कर्मचारियों के लिए स्पेशल मंथली पास

भोपाल
। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में महापौर स्मार्ट पास योजना लागू कर दी गई है। इस योजना के तहत स्टूडेंट्स, दुकानदार और कर्मचारियों के लिए स्पेशल मंथली पास जारी किया गया है। पहले सभी श्रेणियों के लिए अलग-अलग पास जारी किए जाते थे परंतु अब सिर्फ दो कैटेगरी में मंथली पास जारी किए गए हैं। 

भोपाल सिटी बस मंथली पास की नई दरें

₹800 वाला मंथली पास जारी रखा गया है। इसमें यात्री भोपाल शहर में चलने वाली तीनों कंपनियों की सभी बसों में अनलिमिटेड सफर कर सकते हैं। फिलहाल भोपाल शहर में 352 सिटी बसों का संचालन हो रहा है। इसके अलावा दूसरा स्पेशल मंथली पास ₹600 में जारी किया गया है। इसमें यात्री को किसी एक रूट का चुनाव करना होगा। स्टूडेंट्स घर से कॉलेज, व्यापारी घर से दुकान और कर्मचारी घर से ऑफिस के रूट का चुनाव कर सकते हैं। इस रूट पर वह अनलिमिटेड अप डाउन कर सकते हैं। 

महापौर स्मार्ट पास योजना के तहत मंत्री पास बनवाने के लिए ISBT स्थित ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन बस पास बनवा सकते हैं। किसी भी बस के कंडक्टर से इसके बारे में संपर्क कर सकते हैं। फिलहाल शहर में तीन एजेंसियां बस ऑपरेट करती है। इनमें मां एसोसिएशट/एपी मोटर्स/चलो मोबिलिटी की 10 रूट पर बसें दौड़ती हैं। हार्ड और साफ्ट दोनों प्रकार के पास दिए जाएंगे। श्री दुर्गम्बा एजेंसी पांच रूट पर बसें चला रही है, जो हार्ड प्रकार के पास दे रही है। इसी तरह तीसरी एजेंसी आई मोबिलिटी छह रूट पर साफ्ट प्रकार के पास उपलब्ध करा रही है।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !