BHOPAL में 5000kg कबाड़ से बनाई रूद्र वीणा, डायमेंशन 28X12X10, वर्ल्ड रिकॉर्ड का दावा

Bhopal Samachar
भोपाल
। रिकॉर्ड का क्या है, पवन देशपांडे और देवेंद्र शाक्य जैसा जुनून हो तो कोई भी बना सकता है। दोनों ने मिलकर 5000 किलो कबाड़ से रूद्र वीणा बना डाली। इसकी लंबाई 28 फुट, ऊंचाई 12 फुट और चौड़ाई 10 फुट है। मजेदार बात यह है कि इसमें से संगीत भी निकलता है। 

BHOPAL TODAY- रूद्र वीणा 15 लाख रुपए और 2 महीने में तैयार हुई

शिल्पकार श्री पवन देशपांडे बताते हैं कि ‘कबाड़ से कंचन’थीम पर इस रुद्र वीणा को तैयार किया गया है। नई पीढ़ी के लोग वीणा के मधुर संगीत से परिचित नहीं है। इसके नजदीक आने के बाद उन्हें वीणा के संगीत का आनंद प्राप्त होगा। इसे बनाने में कुल 1500000 रुपए खर्च हुए और 2 महीने का समय लगा।

वर्ल्ड रिकॉर्ड का दावा- कबाड़ से तैयार की गई सबसे बड़ी रूद्र वीणा 

इसे व्हीकल के स्क्रैप जैसे चेन, गियर, बाल बेयरिंग और तारों से तैयार किया गया है। कलाकारों का दावा है कि रुद्र वीणा की यह कलाकृति विश्व में तैयार अब तक की सबसे बड़ी कलाकृति है। इसे तैयार करने के लिए पवन और देवेंद्र के साथ उनकी कोर टीम के 8 कलाकारों ने करीब दो महीने तक दिन में आठ घंटे काम कर इसे तैयार किया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!