नई दिल्ली। नवोदय विद्यालय समिति ने 1600 से ज्यादा शिक्षकों के पद पर भर्ती लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। आवेदक NVS ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड और डाउनलोड कर सकेंगे।
गौरतलब है कि नवोदय विद्यालय समिति ने जुलाई 2022 में TGT, PGT, प्रिंसिपल और अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 22 जुलाई 2022 थी। अब आवेदकों को इस भर्ती परीक्षा में उपस्थित होना है। जिसका शेड्यूल नवोदय विद्यालय समिति की ऑफिशियल साइट पर जारी कर दिया गया है।
NVS TEACHERS RECRUITMENT EXAM DATE
नवोदय विद्यालय समिति जारा द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार शिक्षक पदों की भर्ती परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी। जिसका आयोजन दिनांक 28 नवंबर से 1 दिसंबर 2022 के बीच किया जाएगा। हालांकि उम्मीदवारों को परीक्षा की सही तारीख, समय और एग्जाम सेंटर की डिटेल उनके एडमिट कार्ड के माध्यम से दी जाएगी।