भोपाल। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं उपयंत्री सिविल के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। सुविधा के लिए हम डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा रहे हैं जहां से जॉब नोटिफिकेशन DOWNLOAD कर सकते हैं।
MP NHM ANM VACANCY-NOV 2022
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन क्रमांक 7839 दिनांक 99 2022 के अनुसार संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) के 1200 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी है। ऐसी महिला उम्मीदवार जिन्होंने बायोलॉजी, केमिस्ट्री तथा फिजिक्स के साथ हायर सेकेंडरी (12th) पास किया है।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सहायक नरसिंह मिडवाइफ प्रशिक्षण केंद्र से महिला बहुउद्देशीय कार्यकर्ता सहायक नर्सिंग मिडवाइफ का 2 वर्ष का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम उत्तीर्ण किया है एवं मध्य प्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल का रजिस्ट्रेशन है, आवेदन कर सकती हैं। आयु सीमा 21 से 43 वर्ष और मासिक मानदेय ₹12000 प्रतिमाह घोषित किया गया है। आवेदन की लास्ट डेट 12 दिसंबर 2022 घोषित की गई है। यहां क्लिक करके विज्ञापन देख सकते हैं एवं भविष्य की आवश्यकताओं के लिए DOWNLOAD करके रख सकते हैं।
MP NHM SUB ENGINEER RECRUITMENT
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन क्रमांक 7838 दिनांक 9 नवंबर 2022 के अनुसार संविदा उपयंत्री सिविल के 55 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऐसे उम्मीदवार जिनकी शैक्षणिक योग्यता सिविल इंजीनियरिंग में तीन व डिप्लोमा अथवा सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन अथवा समकक्ष है, आयु सीमा 21 से 43 वर्ष है, ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 9 दिसंबर 2022 घोषित की गई है। आवेदन के लिए लिंक 14 नवंबर से ओपन हो जाएंगी। यहां क्लिक करके विज्ञापन देख सकते हैं एवं भविष्य की आवश्यकताओं के लिए DOWNLOAD करके रख सकते हैं।