जबलपुर। कभी-कभी विकास जल्दी में होता है। रास्ते में यदि कोई बाधा है तो उसके लिए रुकता नहीं है बल्कि बाईपास करके निकल जाता है। जबलपुर में भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
यह फोटो काफी वायरल हो रहा है। जबलपुर नगर निगम क्षेत्र के दीवान आधार सिंह वार्ड में करीब 200 मीटर लंबी सड़क को 44 लाख रुपए खर्च करके बनवाया गया है। पेट्रोल पंप से पचमठा मंदिर तक सड़क को बनाने के लिए ठेकेदार विनय यादव को इतना जल्दी थी कि उसने सड़क पर खड़े डंपर को हटाने की जहमत तक नहीं उठाई। उन्होंने ट्रक के साइड से ही सड़क तैयार करवा दी।
बताया जा रहा है कि आधारताल तालाब के पास स्थित नगर निगम के सामुदायिक भवन में अस्थाई रूप से थाने का संचालन होता था। इस दौरान पुलिस द्वारा जब्त किए गए छोटे-बड़े वाहन थाने के बाहर खड़े कर दिए जाते थे। पुलिस का थाना जरूर वहां से हट गया हो पर पुलिस द्वारा जप्त किए गए वाहन आज भी रखे हुए हैं। ठेकेदार और इंजीनियरों को सड़क बनाने की इतनी जल्दी थी कि उन्होंने वाहन हटवाने की वजह बगल से ही सड़क निर्माण कर दी।