GWALIOR व्यापार मेला के लिए प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए- MP NEWS

ग्वालियर
। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े ग्वालियर व्यापार मेले के लिए प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने आज ग्वालियर के अधिकारियों के साथ चर्चा की और मीटिंग के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्वालियर व्यापार मेला की तैयारियों को जल्द से जल्द पूर्ण करें। 

ग्वालियर व्यापार मेले की तैयारियाँ जल्द से जल्द पूरी करें 

प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर व्यापार मेला की तैयारियों को जल्द से जल्द पूर्ण करने और मेले की व्यवस्थाओं को बेहतर से बेहतर बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा मेले में साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था की जाए। 

ग्वालियर गौरव दिवस का आयोजन भव्यता व गरिमा के साथ हो 

अगले माह 25 दिसम्बर को प्रस्तावित ग्वालियर गौरव दिवस को ग्वालियर के सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक वैभव पर केन्द्रित करने के निर्देश प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने दिए। उन्होंने कहा गौरव दिवस पूरी भव्यता व गरिमा के साथ गतिविधियाँ आयोजित हों। इस आयोजन में ऐसी गतिविधियां भी शामिल करें जिनसे युवा पीढ़ी को ग्वालियर के ऐतिहासिक वैभव की जानकारी मिल सके। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!