MPPSC NEWS- आयुष चिकित्सा अधिकारी परीक्षा 2021 की अंतिम उत्तर कुंजी यहां देखें

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयुष विभाग के लिए आयोजित आयुर्वेद होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा अधिकारी परीक्षा 2021 की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके देख सकते हैं। सुविधा के लिए हम डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा रहे हैं। 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति में लिखा है कि, आयोग के विज्ञापन क्रमांक 12/2021 दिनांक 28.12.2021 के अंतर्गत आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी परीक्षा 2021 विज्ञापन क्रमांक 13/ 2021 दिनांक 28.12.2021 के अंतर्गत होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी परीक्षा 2021 एवं विज्ञापन क्रमांक 18/2022 दिनांक 30.12.2021 के अंतर्गत यूनानी चिकित्सा अधिकारी परीक्षा 2021, दिनांक 25.09.2022 को सम्पन्न हुई। आयुर्वेद / होम्योपैथी / यूनानी चिकित्सा अधिकारी 2021 के संदर्भ में अभ्यर्थियों से आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति क्रमांक 792/69/2011/प-9, दिनांक 26.09.2022 के अंतर्गत प्रावधिक उत्तर कुंजी के संदर्भ में आपत्तियां आमंत्रित की गई थी। 

अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों की समिति द्वारा सूक्ष्म जाँच की जाकर अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जा रही है। यह अंतिम उत्तर कुंजी है, इसी के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। इस अंतिम उत्तर कुंजी पर अभ्यर्थियों की किसी भी प्रकार के अभ्यावेदन अब स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 

यह विज्ञप्ति आयोग की वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर दिनांक 12.10.2022 से उपलब्ध है। यहां क्लिक करके डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अंतिम उत्तर कुंजी देख सकते हैं एवं PDF FILE DOWNLOAD कर सकते हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!