गुना। चांचाैड़ा में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के बाद ग्वालियर आईजी ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है, तो वहीं दूसरी ओर महिलाओं और छात्राओं ने रैली निकालकर चांचाैड़ा में उग्र प्रदर्शन करते हुए गैंगरेप करने वाले आरोपितों को फांसी देने की मांग की है।
इस दाैरान अन्य छात्र संगठन भी सड़कों पर उतरकर चांचाैड़ा की निर्भया को न्याय दिलाने की मांग करते नजर आए। नगर के वार्ड क्रमांक नाै में एक आरोपित का घर दोपहर एक बजे बुलडोजर से ढहा दिया गया है। अपर कलेक्टर ने बताया कि तीन आरोपितों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। बीनागंज-चांचाैड़ा में रविवार की सुबह 11.30 बजे सैंकड़ों की संख्या में छात्राएं और महिलाएं घरों से बाहर निकली।
इस दाैरान उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपियों को फांसी देने की मांग की। एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल ने महिलाओं को समझाइश देते हुए कहा कि शासन स्तर पर कार्रवाई चल रही है। आक्रोशित महिलाओं और एसडीएम के बीच जमकर मुंहवाद भी हुआ। उधर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी रैली निकालकर धरना देकर प्रदर्शन किया। साथ ही पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग भी की है।