MP NEWS- पढ़िए रेवांचल एक्सप्रेस कांड में पीड़ित महिला का बयान, 2 कांग्रेस विधायक आरोपी

भोपाल
। जीआरपी हबीबगंज पुलिस थाने में सतना के विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और कोतमा विधायक सुनील सर्राफ के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। दोनों पर आरोप है कि रेवांचल एक्सप्रेस में, नशे की हालत में एक महिला यात्री के साथ अभद्रता की एवं यह स्थिति निर्मित हुई की टीटीइ एवं रेलवे पुलिस को बीना से भोपाल तक महिला यात्री को अपनी सुरक्षा में लाना पड़ा।

शिकायत के बाद पुलिस को दिए बयान में पीड़ित महिला ने बताया कि, मैं गृहिणी हूं। मेरे पति वकील हैं। मेरा एक बेटा है। जिसकी उम्र 7 माह है। दिनांक 06/10/22 को रीवा से रानी कमलापति की यात्रा ट्रेन न. 12186 रेवांचल एक्सप्रेस के कोच 4/1 में अपने बेटे के साथ यात्रा कर रही थी। रात्रि करीब 11:50 बजे मेरे सामने वाली बर्थ A/3 मे यात्रा कर रहे थे जिनके नाम सुनील सराफ उम्र- 47 वर्ष एवं सिद्धार्थ कुशवाहा उम्र 38 वर्ष। सुनील सराफ जो कोतमा विधायक हैं एवं सिद्धार्थ कुशवाहा सतना विधायक हैं। ये दोनो मेरी बर्थ के पास वाली बर्थ A/3 पर आकर खाना खाये और मां बहन की गंदी-गंदी गालियां बक रहे थे एवं मुझे हाथ लगाकर कंधे पर मुझे उठाया और कहने लगे कि मैडम आपने खाना खाया है या नही। 

मैं कुछ नही बोली वे दोनों नशे की हालत मे बुरी नियत से मुझे देख रहे थे, 'सोते हुये उठाये मेरे कंधे को छूते हुये और बकवास कर रहे थे। मेरे मना करने पर भी कि मेरा बच्चा सो रहा है आप लोग गाली गलौच मत करो परंतु वे लोग नही माने जिसकी शिकायत मैंने अपने पति को फोन लगाकर बताया। मेरे पति के द्वारा शिकायत करने पर रेल्वे स्टेशन सागर पर पुलिस आई, जिन्होने मेरी सीट change कराकर कोच A/2 बर्थ पर शिफ्ट किया। जब मैं वहां से आ रही थी तो सुनील सराफ ने बोला कि आप क्यो जा रही हो क्यों परेशान हो रही हो। मैं कुछ नही बोली और कोच A/2 की बर्थ पर आकर बैठ गई उस शिकायत करने पर मैने टीटीई व सागर पुलिस को कहा कि आप इन दोनों को उतारकर कार्यवाही करें परंतु उनके द्वारा मुझे शिफ्ट किया गया। उन दोनों के विरुद्ध कार्यवाही की जाये यही मेरे कथन है।

विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और सुनील सर्राफ के खिलाफ महिला यात्री से छेड़छाड़ का मामला दर्ज

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !