MP NEWS- मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा के सभी स्थाई अस्थाई कर्मचारियों को दीपावली वेतन

भोपाल
। स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा उसके अंतर्गत आने वाले सभी स्थाई एवं अस्थाई कर्मचारियों को दीपावली का वेतन दिए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। 

अपर संचालक वित्त संजय कुमार के हस्ताक्षर से जारी आदेश में लिखा है कि, दीपावली का त्यौहार अत्यंत निकट है विभागान्तर्गत कार्यरत समस्त अमले को समय से वेतन भुगतान किया जाना एक आवश्यक कार्यवाही है। इस संबंध में प्राप्त निर्देशानुसार समस्त कार्यरत् शिक्षक, अतिथि शिक्षक, अनुदान प्राप्त शालाओं के शिक्षक तथा आऊटसोर्स पर कार्यरत् विभिन्न कर्मियों को समय से वेतन का भुगतान किया जाना है। उक्त प्रक्रिया में आवश्यक पात्रता, गणना तथा उपयुक्त अवधि का विशेष रूप से ध्यान रखा जाना आवश्यक है। 

संचालनालय अंतर्गत संबंधित योजनाओं से आवश्यकतानुसार तथा परीक्षण एवं सक्षम स्तर से अनुमोदन उपरांत आवश्यक बजट राशि जारी की जा रही है। समस्त संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी यह प्रमाणपत्र प्रस्तुत करें कि उनके अधीनस्थ कार्यरत् समस्त अमले को समय से वेतन भुगतान हो रहा है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!