INDORE एवं KHARGONE में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला- MP ROJGAR SAMACHAR

इंदौर
। शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 10 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला (रोजगार मेला) का आयोजन किया गया है। इस मेले में इंदौर और पीथमपुर की लगभग 20 कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। वे युवाओं का चयन करेंगे। चयनित युवाओं को 8 हजार से 10 हजार रूपये का स्टायफण्ड एवं अन्य सुविधाएं मिलेंगी। आईटीआई डिप्लोमा उत्तीर्ण युवा इसमें शामिल हो सकते हैं।

अप्रेंटिसशिप मेले में कुल विभिन्न कंपनियां हिस्सा ले रही है। कंपनियों द्वारा युवाओं के लिये योग्यता अनुसार अलग-अलग पद हेतु कुल 625 वेकेंसियां निर्धारित की गई है। मेले में पटेल मोटर्स प्रायवेट लिमिटेड द्वारा पैकर (वेयर हाउस/पैकिंग हाउस/मैन्युफैक्चरिंग प्लांट), मैकेनिक डीजल, इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक (मोटर व्हीकल) हेतु कुल 29 पद निर्धारित किये गये है। इसी प्रकार विशाल फैब इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इंदौर द्वारा मशीनिस्ट, वेल्डर (गैस एण्ड इलेक्ट्रिक) हेतु कुल 15 पद, रसोमा लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड इंदौर द्वारा फिटर हेतु कुल 20 पद, फोर्स मोटर्स लिमिटेड पीथमपुर हेतु वेल्डर (गैस एण्ड इलेक्ट्रिक) मैकेनिक डीजल, मैकेनिक (मोटर व्हीकल) हेतु 10 पद, ब्रह्मादेवी प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मशिनिस्ट, टर्नर, फिटर हेतु 11 पद, वी.ई. कमर्शियल व्हीकल लिमिटेड पीथमपुर द्वारा फिटर, मैकेनिक (मोटर व्हीकल) मैकेनिक डीजल हेतु 30 पद, जैश इंजीनियरिंग लिमिटेड द्वारा फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट हेतु 30 पद, एल एण्ड टी अहमदाबाद (गुजरात) द्वारा कारपेंटर, फिटर, मेसन, वेल्डर, 10वीं तथा 12वीं उत्तीर्ण हेतु 300 पद, डी एण्ड एच सेचेरॉन इलेक्ट्रोड्स प्राइवेट लिमिटेड इंदौर द्वारा टर्नर एवं मशीनिस्ट हेतु 5 पद, प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर द्वारा कटिंग स्वीईंग, फैशन टेक्नोलॉजी हेतु 30 पद, कामधेनु मशीनस टूल्स इंदौर द्वारा फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट हेतु 5 पद, एआईएमपी इंदौर द्वारा वेल्डर, मशीनिस्ट हेतु 10 पद, अहेड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड इंदौर द्वारा आईटीआई कोपा, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, डिप्लोमा/बीई/डिप्लोमा/बीएससी/बीए तथा 12वीं उत्तीर्ण हेतु 30 पदतथाएआईएसईसीटी (टीपीए) इंदौर द्वारा ऑल आईटीआई ट्रेडर्स हेतु 100 पद निर्धारित किये गये है। 

ITI खरगोन में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला- MP ROJGAR SAMACHAR

इंदौर। तकनीकी ’शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के तत्वाधान में आईटीआई इंदौर संभाग के खरगोन में 11 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। 

आईटीआई प्राचार्य श्री हितैषी सुरागे ने बताया कि मेले में एलएंडटी कंस्ट्रक्शन स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट अहमदाबाद गुजरात ट्रेनी एवं अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए उपस्थित रहेगी। जिसमें कक्षा 8वीं, 10वीं, 12वीं एवं आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी मेले में सम्मिलित होकर लाभान्वित हो सकते हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!