DELHI NEWS- 21 अक्टूबर तक इन रास्तों पर ट्रैफिक जाम रहेगा, मेरठ और गाजियाबाद वाले यात्री ध्यान दें

नई दिल्ली।
भारत की राजधानी दिल्ली में दिनांक 18 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर तक कुछ खास रास्तों पर ट्रैफिक जाम रहेगा। दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करके लोगों से अपील की है कि जहां तक संभव हो इन रास्तों पर नहीं आए। वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें। 

मध्य दिल्ली था रूट डायवर्जन, 21 अक्टूबर तक
दिल्ली ट्रैफिक जाम एडवाइजरी

दिल्ली के प्रगति मैदान में 18 अक्‍टूबर से इंटरपोल का कार्यक्रम होने जा रहा है। जिसमें 195 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। यह आयोजन 21 अक्टूबर तक होगा। जिसकी वजह से मध्य दिल्ली की कई सड़कों पर रूट डायवर्जन रहेगा। 

मेरठ और गाजियाबाद से दिल्ली आने वाले यात्री ध्यान दें

दिल्ली यातायात पुलिस ने अपने एडवाइजरी में इन तारीखों के दौरान कुछ रास्तों पर सफर करने से परहेज करने का सुझाव देते हुए वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने का कहा गया है। इस डायवर्जन की वजह से सबसे ज्‍यादा परेशानी गाजियाबाद और मेरठ से आने वाले वाहन चालकों को हो सकती है।

Delhi Traffic Police Traffic Advisory

दिल्ली यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा गया है कि, दिल्ली में आगामी 18 से 21 अक्टूबर तक इंटरपोल की 90वीं वार्षिक महासभा होगी। जिसके कारण आयोजन के दौरान जनपथ, अशोक रोड और बाराखंभा रोड पर रूट डायवर्जन रहेगा। इसके अलावा मध्य दिल्ली की कई अन्‍य सड़कों पर भी यातायात प्रभावित हो सकता है। 

जिनमें फिरोजशाह रोड, सिकंदरा रोड, मथुरा रोड, भैंरो मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, डॉ जाकिर हुसैन मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, डा एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग, कमाल अतातुर्क मार्ग, पंचशील मार्ग, शांतिपथ, महात्मा गांधी मार्ग, महर्षि रमण मार्ग, भीष्म पितामह मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, धौला कुआं फ्लाईओवर, गुरुग्राम रोड, मेहराम नगर टनल, एरोसिटी और टी3 अप्रोच रोड शामिल है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!