भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के 15 जिलों से लगभग 5000 वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा पर भेजा किया जाएगा। जिसका सारा खर्चा मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत मध्यप्रदेश शासन द्वारा वहन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भारत में पहली बार तीर्थ दर्शन योजना शुरू की थी।
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना- यात्रा के लिए आवेदन का लास्ट चांस
मध्यप्रदेश सरकार बुजुर्गों को अयोध्या, रामेश्वरम, तिरुपति, वैष्णोदेवी और द्वारका-सोमनाथ की तीर्थ यात्रा करवाएगी। इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 9 सितंबर है। 17 सितंबर को यात्रा शुरू होगी। प्रत्येक यात्री में 975 यात्री रवाना होंगे। इस तरह पांचों यात्राओं में 4,875 यात्री जाएंगे।
इस संबंध में बुधवार को धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग ने आदेश जारी किए हैं। ग्वालियर, भिंड, दतिया, उज्जैन, देवास, इंदौर, जबलपुर, सतना, रीवा, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, बालाघाट, छिंदवाड़ा और बैतूल जिले के कलेक्टरों को व्यवस्था करने के लिए कहा है। यात्रा 17 से 23 सितंबर के बीच रहेगी।