MPPSC NEWS- बायलर इंस्पेक्टर ग्रेड 1-2 के इंटरव्यू से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन इंदौर द्वारा बायलर निरीक्षक ग्रेड 01 एवं बायलर निरीक्षक ग्रेड 02 के पद हेतु साक्षात्कार संयुक्त रूप से आयोजित किए जाने संबंधी महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति क्रमांक 6549 दिनांक 6 सितंबर 2022 में लिखा है कि, आयोग के विज्ञापन क्रमांक 05/2020 / 29.12.2020 के अंतर्गत राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 के तहत मध्य प्रदेश शासन औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के बायलर निरीक्षक ग्रेड-1 के कुल 03 पद (UR-01, ST-01, OBC-01 ) एवं बायलर निरीक्षक ग्रेड-2 के कुल 01 (OBC-01) के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। 

बायलर निरीक्षक ग्रेड-1 एवं बायलर निरीक्षक ग्रेड-2 पद के साक्षात्कार आयोग कार्यालय में संयुक्त रूप से दिनांक 23 सितम्बर, 2022 को आयोजित किए जाना सुनिश्चित किए गए हैं। बायलर निरीक्षक ग्रेड-2 हेतु केवल अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 01 पद विज्ञापित है। अतः साक्षात्कार हेतु आमंत्रित अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों से साक्षात्कार दिवस पर अग्रमान्यता पत्रक, साक्षात्कार के पूर्व आयोग कार्यालय में ही भरवाया जाएगा। 

उपरोक्त पद हेतु आयोग द्वारा योग्य आवेदकों के द्वारा साक्षात्कार पत्र आयोग की बेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in से दिनांक 15 सितम्बर 2022 से डाउनलोड किए जा सकते हैं। 

साक्षात्कार हेतु आमंत्रित आवेदकों को निर्देशित किया जाता है कि साक्षात्कार दिवस को प्रातः 10.00 बजे आयोग कार्यालय में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराना सुनिश्चित करें । आवेदक साक्षात्कार पत्र में दर्शित शर्तों का गहनता से परीक्षण कर उसका पालन करना सुनिश्चित करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!