MP NEWS- 91000 से ज्यादा टॉपर स्टूडेंट्स को लैपटॉप की तारीख, आदेश जारी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिनांक 3 अक्टूबर 2022 को राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में एक समारोह के दौरान कक्षा 12 के 91000 से ज्यादा टॉपर स्टूडेंट को लैपटॉप दिए जाएंगे। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा इसके लिए विधिवत आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

श्री अभय वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा मध्य प्रदेश के सभी कलेक्टरों के नाम जारी पत्र में बताया गया है कि, माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 3 अक्टूबर 2022 लाल परेड ग्राउंड भोपाल में समारोह पूर्वक को प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनान्तर्गत, माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित वर्ष 2021-22 की कक्षा 12वीं की मुख्य परीक्षा में शासकीय तथा अशासकीय विद्यालयों के ये विद्यार्थी जो प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए हैं उन्हें लैपटॉप खरीदने के लिए ₹25000 तथा प्रमाण पत्र प्रदाय किये जायेंगे। इसमें व्यावसायिक परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी भी सम्मिलित है। इस हेतु प्रदेश के जिलेवार पात्र 91617 विद्यार्थियों की संख्या संलग्न है। 

कृपया उक्त कार्यक्रम हेतु निम्नानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें

1. योजनान्तर्गत प्रोत्साहन राशि सभी 91,617 पात्र विद्यार्थियों के बैंक एकांउट में वन क्लिक के माध्यम से ट्रान्सफर की जायेगी। इस हेतु सभी विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा शिक्षा पोर्टल पर दिनांक 26 सितम्बर 2022 तक अद्यतन की जावे। 

2. सभी जिलों के विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को सूचना दी जाये कि विद्यार्थी अपने शिक्षकों के साथ दिनांक 3 अक्टूबर 2022 को प्रातः 11 बजे तक कार्यक्रम स्थल लाल परेड ग्राउंड भोपाल में उनके लिए निर्धारित स्थल पर पहुंचे। इस हेतु वे आवश्यक तैयारियाँ कर लें। 

3. परिवहन तथा आवास आदि के संबंध में पृथक से निर्देश जारी किये जा रहे हैं।

4. किसी कारण वश कोई विद्यार्थी भोपाल नहीं पहुंच पाते हैं तो ऐसे विद्यार्थी वेब लिंक के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में ऑनलाईन सहभागिता करेंगे।

5. कलेक्टर भोपाल, लाल परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रहेंगे। उनके द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संभावित व्यय का आंकलन कर संचालनालय को अवगत कराया जाये जिससे कि आवश्यक राशि की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

6. जिला कलेक्टर भोपाल के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी जिला भोपाल, अन्य विभागों के अधिकारियों से समन्वय करते हुए समस्त कार्यवाहियों संपादित करेंगे।

7. जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल द्वारा विभिन्न जिलों से आने वाले विद्यार्थियों के पंजीयन स्वल्पाहार भोजन एवं स्थानीय यातायात चिकित्सा सुविधा, सुरक्षा, प्रसाधान सुविधा चलित टॉयलेट आदि व्यवस्थायें स्थानीय प्राचार्यो को दायित्व देकर सुनिश्चित की जायेंगी।

8. समस्त संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग उनके जिलों के विद्यार्थियों के कार्यक्रम में सुरक्षित पहुंचने तथा वापिस लौटने तक की व्यवस्थाओं का अनुश्रवण करेंगे।

9. जिला शिक्षा अधिकारी अपने जिले के विद्यार्थियों के दल के साथ स्वयं कार्यक्रम में अनिवार्यतः उपस्थित रहेंगे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !