मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नजदीक मंडीदीप में स्थित RAJ HEIGHT- THE GLOBAL SCHOOL में पेरेंट्स ने जमकर बवाल मचाया। उनके हाथों में उनकी बेटियों की कॉपियां थी, जो इसी स्कूल में पढ़ती हैं। एक टीचर ने उनकी कॉपी चेक करने के बाद अपने सिग्नेचर के पास किसी कॉपी में meet me लिख दिया है।
मामला कक्षा 7 का बताया जा रहा है। पेरेंट्स के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ता, पुलिस और तहसीलदार भी थे। परिजनों ने बालिकाओं की कॉपी में लिखे शब्दों को प्रबंधन को दिखाया। इस बीच बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पहुंच गए और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। सतलापुर निवासी अभिभावक ने बताया कि उनकी भतीजी की कॉपी में जब उन्हें यह देखा तो स्कूल में शिकायत करने पहुंचे।
एसडीओपी मलकीत सिंह ने बताया कि इस तरह के मामले की जानकारी लगी है। पुलिस स्कूल प्रबंधन और शिक्षक से पूछताछ करने पहुंची है। पूरा मामला क्या है यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा। विषय की गंभीरता को देखते हुए मंडीदीप व औबेदुल्लागंज थाना प्रभारी और तहसीलदार रघुवीर सिंह मरावी भी मौके पर हैं।